नहीं रहे रतन टाटा, पीएम मोदी ने जताया शोक, गौतम अडानी बोले- भारत ने खो दिया एक दिग्गज

रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने देर रात जारी बयान में कहा कि हम बहुत बड़ी क्षति के साथ रतन नवल टाटा को विदाई दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने दी रतन टाटा की मौत पर जताया शोक, Image Credit: Twitter PM Modi

भारत के सबसे बड़े बिजनेस समूह टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने देर रात जारी बयान में कहा कि हम बहुत बड़ी क्षति के साथ रतन नवल टाटा को विदाई दे रहे हैं. वे वास्तव में एक असाधारण लीडर थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है. रतन टाटा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. इसके अलावा देश के तमाम राजनेता और उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने जाताया शोक

पीएम मोदी ने कहा, ‘श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से वो कई लोगों को प्रिय बन गए’

गौतम अडानी बोले- ऐसे दिग्गज कभी नहीं मिटते

भारत ने एक दिग्गज, एक दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है जिसने आधुनिक भारत के मार्ग को फिर से परिभाषित किया. रतन टाटा सिर्फ़ एक कारोबारी लीडर नहीं थे बल्कि उन्होंने ईमानदारी, करुणा और व्यापक भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया. उनके जैसे दिग्गज कभी नहीं मिटते. ओम शांति.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज थे. उनके निधन से दुखी हूं.


उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं. भारत की इकोनॉमी एक ऐतिहासिक छलांग के शिखर पर खड़ी है. हमारे इस मुकाम पर बने रहने में रतन टाटा के जीवन और काम का बहुत योगदान है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि रतन टाटा विजनरी व्यक्ति थे. उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है.उनके परिवार और टाटा ग्रुप के प्रति मेरी संवेदनाएं.

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शोक जताते हुए लिखा कि यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. रतन टाटा का निधन सिर्फ टाटा समूह के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन ने मुझे बहुत दुःख पहुंचाया है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है. उनके साथ मेरी हर एक बातचीत ने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया और उनके चरित्र की महानता और उनके द्वारा अपनाए गए उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों के प्रति मेरा सम्मान बढ़ाया. रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रयास किया.