Ratan Tata Net Worth: 86 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए रतन टाटा, जानें कितनी छोड़ गए संपत्ति
टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का बुधवार की देर रात निधन हो गया. वह 86 साल के थे. उन्होंने अपने बिजनेस करियर में कई मुकाम हासिल किए, उनको करोड़ों का साम्राज्य स्थापित किया, आइए जानते हैं वह कुल कितनी संपत्ति के मालिक थे.
अपनी दूरदर्शिता से बिजनेस जगत में तहलका मचाने वाले दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा बुधवार की देर रात दुनिया को अलविदा कह गए. वह 86 साल के थे. टाटा संस को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने से लेकर टाटा नैनो से ऑटोमोटिव क्षेत्र में इतिहास रचने वाले रतन टाटा ने एक के बाद एक कई बुलंदियों को छुआ. दौलत से लेकर शोहरत तक दोनों में उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपने बिजनेस करियर में करोड़ों का साम्राज्य बनाया. तो कितनी थी उनकी नेटवर्थ और कैसी थी उनकी जिंदगी आइए नजर डालते हैं.
3800 करोड़ की संपत्ति के थे मालिक
रतन टाटा की कुल संपत्ति करीब 3800 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसका आंकलन 2022 में किया गया था. आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट में रतन टाटा को IIFL Wealth Hurun Indian Rich List 421 वें स्थान पर रखा गया था. रतन टाटा भारत के सबसे प्रभावशाली उद्यमियों में से एक थे, इसके बावजूद वह दूसरे शीर्ष अधिकारियों की तुलना में हमेशा मामूली वेतन लेते थे. टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष के रूप में, उनका वार्षिक वेतन लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताया गया था.
दान में खर्च करते थे कमाई
रतन टाटा अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा दान में खर्च करते थे. लोगों और समाज की भलाई करना ही उनका अहम मकसद था. यही वजह है कि उनकी नेटवर्थ उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व औऱ कंपनी के कारोबार के मुकाबले काफी कम है. रतन टाटा ने समाज सेवा करने के लिए टाटा ट्रस्ट बनाया, जिसमें वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा परोपकार पर खर्च करते थे. बता दें टाटा ट्रस्ट हेल्थकेयर, एजुकेशन और रूरल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में काम करती है.
मुंबई में हुआ निधन
रतन टाटा का निधन मुंबई के अस्पताल में हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था. वह डॉक्टरों की निगरानी में थे, लेकिन अचानक देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. रतन टाटा का जन्म 1937 में एक चर्चित पारसी परिवार में हुआ था. उनके पिता नवल टाटा और मां सूनी टाटा थीं. उन्होंने शादी नहीं की थी.