रतन टाटा के बाद किसके हाथ में जाएगी TATA ग्रुप के बिजनेस की कमान? इनमें से एक हो सकता है वारिस

ये सवाल इसलिए मन में आता है क्योंकि रतन टाटा की उम्र अब 86 साल की हो गई है और उनके कोई बच्चे नहीं हैं. तो कौन रतन टाटा की जगह लेगा और 3800 करोड़ के इस बिजनेस एंपायर की देखरेख करेगा.

रतन टाटा के बाद किसके हाथ में जाएगी TATA बिजनेस की कमान? Image Credit: Photo: PTI

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की नेट वर्थ 3600 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इतनी संपत्ति होने के बावजूद रतन टाटा साधारण जीवन जीने को लेकर चर्चा में रहते हैं, टाटा ट्रस्ट से होने वाली चैरिटी पर भी सुर्खियां बटौरते हैं. हाल में जब 86 साल के रतन टाटा अस्पताल में रेगुलर चेक अप के लिए गए तो ख्याल आया कि इतनी बड़ी शख्सियत के बाद टाटा ग्रुप को कौन संभालेगा?

रतन टाटा के बाद कौन?

ये सवाल इसलिए मन में आता है क्योंकि रतन टाटा की उम्र अब 86 साल की हो गई है और उनके कोई बच्चे नहीं हैं, तो कौन रतन टाटा की जगह लेगा और 3800 करोड़ के इस बिजनेस एंपायर की देखरेख करेगा.

नोएल टाटा: रतन टाटा के बाद सबसे पहला नाम नोएल टाटा का आता है. नवल टाटा और उनकी दूसरी पत्नि सिमोन टाटा के बेटे नोएल टाटा रतन टाटा के चचेरे भाई हैं. नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं जिन्हें आने वाले समय में टाटा ग्रुप के सरपंच के रूप में देखा जाता है.

माया टाटा: 34 साल की माया टाटा ने टाटा ग्रुप में काफी महत्वपूर्ण प्रगति की है. इन्होंने बैस बिजनेस स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक से पढ़ाई की है. माया ने टाटा अपोर्चुनिटी फंड और टाटा डिजिटल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. टाटा Neu ऐप लॉन्च करने में भी इनकी भूमिका रही.

नेविल टाटा: 32 साल के नेविल अपने फैमिली बिजनेस में काफी ज्यादा एंगेज रहते हैं. इनकी शादी टोयोटा किर्लोस्कर ग्रुप की मानसी किर्लोस्कर से हुई है. नेविल स्टार बाजार के प्रमुख हैं, इनकी लीडरशिप से पता लगता है कि ये आगे टाटा ग्रुप का नेतृत्व कर सकते हैं.

लीह टाटा: 39 साल की लीह की एक्सपर्टीज टाटा ग्रुप के हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में दिखाई देती है. इन्होंने स्पेन के IE बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और अपना योगदान ताज होटल्स रिसोर्ट और पैलेसेस को दिया है. इसी के साथ वह इंडियन होटल कंपनी का कामकाज संभालती हैं.