अमीरी में भी अन्ना का जलवा, चेन्नई की शान है घर, कार कलेक्शन भी फिरकी वाला
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. अश्विन न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी बेहद सफल हैं। क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए उनकी आय करोड़ों में है.
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताने वाले अश्विन ने अपने लाखों प्रशंसकों को निराश कर दिया है. अश्विन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं और उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में अमूल्य रहा है. अश्विन न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी बेहद सफल हैं। क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए उनकी आय करोड़ों में है.
कितनी है नेटवर्थ?
स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 132 करोड़ रुपये है. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से मोटी सैलरी मिलती है. फिलहाल वह बीसीसीआई के ग्रेड ए श्रेणी में आते हैं, जिसके तहत उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जहां उन्हें प्रति सीजन 5 करोड़ रुपये का पेमेंट किया जाता है. इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे, जहां उनकी सबसे अधिक सैलरी 7.6 करोड़ रुपये रही. आईपीएल में अब तक उन्होंने करीब 82 करोड़ रुपये कमाए हैं. कुल मिलाकर, अश्विन की सालाना कमाई लगभग 10 करोड़ रुपये है.
कार कलेक्शन और घर
अश्विन क्रिकेट के अलावा कई ब्रांड्स का प्रचार भी करते हैं, जिनमें बॉम्बे शेविंग कंपनी, मिंत्रा, मूव, ओप्पो, एरिस्टोक्रेट बैग्स, ड्रीम 11 और मान्ना फूड्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी वह करोड़ों रुपये कमाते हैं. अश्विन का घर चेन्नई में है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है. उनका कार कलेक्शन भी काफी शानदार है. उनके पास ऑडी Q7 है, जिसकी कीमत करीब 93 लाख रुपये है, और रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है.
क्रिकेट करियर पर एक नजर
अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो अश्विन ने तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. उनके नाम 750 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं. उन्होंने भारत के लिए 101 टेस्ट, 116 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके 522 विकेट हैं, जबकि वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट ले चुके हैं. हालांकि, अब वह ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ों- टॉप-50 विलफुल डिफॉल्टर ने डुबोए 87,295 करोड़, जानें सरकार ने माल्या-नीरव मोदी जैसों से अब तक कितने वसूले