सुलझ गया विवाद ! Raymond CEO गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी फिर हुए एक, जानें क्या हुई डील

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने अपने झगड़े खत्म कर लिए हैं. दोनों फिर से एक बार साथ रहने लगे हैं. ये दोनों अब अपने परिवार के साथ शानदार घर जेके हाउस में एक साथ हैं. गौतम और नवाज ने नवंबर 2023 में अलग होने की घोषणा की थी. इनका रिश्ता 32 साल पुराना था.

Raymond CEO गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी फिर हुए एक Image Credit: Money 9

Raymond Controversy: रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने अपने झगड़े खत्म कर लिए हैं. दोनों फिर से एक बार साथ रहने लगे हैं. ये दोनों अब अपने परिवार के साथ शानदार घर जेके हाउस में एक साथ हैं. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, गौतम और नवाज अपनी दो बेटियों, 19 साल की निहारिका और 11 साल की निशा के साथ एक महीने पहले फिर से साथ रहना शुरू किया. उन्होंने अपनी संपत्ति के बंटवारे पर भी फैसला कर लिया.

बोर्ड से हटा दिया गया था

गौतम और नवाज ने नवंबर 2023 में अलग होने की घोषणा की थी. इनका रिश्ता 32 साल पुराना था. पिछले साल अप्रैल में नवाज को रेमंड ग्रुप की तीन प्राइवेट कंपनियों के बोर्ड से हटा दिया गया था. लेकिन वो रेमंड लिमिटेड की डायरेक्टर बनी रहीं. कुछ हफ्ते पहले जेके हाउस लौटने के बाद उन्होंने वहां से भी इस्तीफा दे दिया.

क्या था मामला?

पहले नवाज ने कहा था कि गौतम के गलत कामों को उजागर करने की वजह से उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ. तलाक में वो गौतम की कुल संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांग रही थीं. इसमें उनकी बेटियों के लिए 25 फीसदी शामिल था. अपने इस्तीफे में नवाज ने लिखा कि वो निजी कारणों से पद छोड़ रही हैं और बोर्ड का साथ देने के लिए उनकी तारीफ की.

आपको ये भी पढ़ना चाहिए: Delhivery खरीदने जा रही है ईकॉम एक्सप्रेस, 1407 करोड़ रुपये में होगी डील

संपत्ति को लेकर हुआ था झगड़ा

गौतम का अपने पिता विजयपत सिंघानिया से भी संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था. साल 2017 में विजयपत ने कहा था कि रेमंड ने उन्हें जेके हाउस में वादा किया हुआ डुप्लेक्स नहीं दिया. मुंबई के बड़े बिजनेस परिवारों में संपत्ति और अलगाव को लेकर ऐसे झगड़े आम हैं. हाल ही में गोदरेज परिवार ने भी अपने बिजनेस को आपसी सहमति से बांट लिया.

रेमंड का इतिहास

रेमंड की कहानी साल 1925 से शुरू होती है जब अल्बर्ट रेमंड और अब्राहम जैकब रेमंड ने मुंबई के पास थाणे क्रीक में एक छोटी सी कपड़ा कंपनी की स्थापना की्. समय के साथ कपड़ा, एफएमसीजी, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में प्रवेश किया. कंपनी का “द कंप्लीट मैन” अभियान बहुत फेमस हुआ और रेमंड को एक नई पहचान दिलाई. आज रेमंड भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत उपस्थिति है.