Razorpay ने 3000 हजार कर्मचारियों को दिया ESOP का न्यू ईयर गिफ्ट, सबको मिलेंगे इतने लाख

Razorpay ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है और ESOP की घोषणा की है. इस घोषणा से कंपनी के 3000 से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में ESOP वेल्थ क्रिएशन का एक बेहतर तरीका माना जाता है. यह ऐलान कंपनी की 10वीं सालगिरह के अवसर पर किया गया. कंपनी के पोर्टफोलियो में पेमेंट, बैंकिंग और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 से अधिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

रेजरपे Image Credit: money9live.com

भारत के फिनटेक स्पेस में कई कंपनियां हैं, जिनमें यूनिकॉर्न Razorpay का अलग ही स्थान है. वाईकॉम्बिनेटर समर्थित कंपनी Razorpay ने अपने सभी मौजूदा कर्मचारियों को 1 लाख रुपये के एम्प्लॉय स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) के आवंटन की घोषणा की है. इस घोषणा से कंपनी के 3,000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा. यह ऐलान कंपनी की 10वीं सालगिरह के मौके पर किया गया. 1 लाख रुपये के ईएसओपी के साथ, Razorpay का ऑफर 30 करोड़ रुपये के ईएसओपी वैल्यू के बराबर है.

Razorpay के को-फाउंडर और सीईओ हर्षिल माथुर ने कहा, “ईएसओपी पहल हमारी यह सुनिश्चित करने का तरीका है कि हर टीम का सदस्य सफलता में भागीदार हो, क्योंकि हम इनोवेट करना, मनी मूवमेंट को सरल बनाना और भारत एवं अन्य देशों में व्यवसायों के लिए ग्रेटर वैल्यू बनाना जारी रखते हैं.” Razorpay के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक कुमार ने कहा कि यह पहल Razorpay की लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन कल्चर और टीम के योगदान को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: EPFO में आधार डिटेल और UAN एड करने की बढ़ी डेडलाइन, जानें लास्ट डेट

पहले भी कर्मचारियों को दिया फायदा

Razorpay अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें पुरस्कृत करने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने 2022 में 75 मिलियन डॉलर के बड़े बायबैक के जरिए 650 वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को लाभ पहुंचाया था. Razorpay की स्थापना 2014 में हुई थी. शुरुआत में यह केवल पेमेंट गेटवे के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन आज यह मल्टी-प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म बन चुकी है. इसका सालाना टोटल पेमेंट वॉल्यूम 180 बिलियन डॉलर है. इसके पोर्टफोलियो में पेमेंट, बैंकिंग और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 से अधिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

अन्य कंपनियों की समान पहल

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने 2014 में 65 मिलियन डॉलर का ESOP ऑफर दिया था. वहीं, Urban Company ने लगभग 400 कर्मचारियों के लिए 25 मिलियन डॉलर के ईएसओपी की घोषणा की थी. 2023 में कई स्टार्टअप्स ने ESOP बायबैक की घोषणा की. फिनटेक कंपनी PhonePe ने अपने कर्मचारियों को 200 मिलियन डॉलर का ESOP बायबैक ऑफर किया.