महज 33 की उम्र में देश के ये 2 दिग्‍गज बने अरबपति, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन

हुरुन रिच लिस्ट 2024 में भारत के सबसे अमीर दिग्‍गजों की लिस्‍ट जारी की गई है, इसमें सबसे युवा अरबपति के तौर पर रेजरपे के फाउंडर हर्षिल और शंशाक को शामिल किया गया है.

महज 33 की उम्र में देश के ये 2 दिग्‍गज बने अरबपति, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन
रेजरपे के सह-संस्थापक हर्षिल माथुर और शशांक कुमार को हुरुन रिच लिस्ट 2024 में सबसे कम उम्र के भारतीय अरबपति का खिताब दिया गया है. उनकी उम्र महज 33 साल है. इनकी कुल संपत्ति 8,700 करोड़ रुपए है.
1 / 5
महज 33 की उम्र में देश के ये 2 दिग्‍गज बने अरबपति, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन
वाई कॉम्बिनेटर वेबसाइट के अनुसार हर्षिल माथुर और शशांक कुमार ने 2014 में रेजरपे की नींव रखी थी. उन्होंने भारत में ऑनलाइन भुगतान इंडस्‍ट्री की जरूरत को देखते हुए इसकी शुरुआत की. दानों आईआईटी रुड़की से स्नातक हैं.
2 / 5
महज 33 की उम्र में देश के ये 2 दिग्‍गज बने अरबपति, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन
वित्तीय समाधान कंपनी रेजरपे का लक्ष्य भारतीय व्यवसायों के लिए डिजिटल भुगतान को सरल बनाना है. पिछले कुछ वर्षों में इसका मूल्यांकन 1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 7.5 बिलियन डॉलर हो गया है.
3 / 5
महज 33 की उम्र में देश के ये 2 दिग्‍गज बने अरबपति, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन
हर्षिल माथुर ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा है कि भारत में ऑनलाइन भुगतान की स्थिति का पता चलने के बाद उन्‍होंने अपने दोस्त शशांक कुमार के साथ मिलकर रेजरपे शुरू करने का फैसला किया. इसके लिए उन्‍होंने वायरलाइन फील्ड इंजीनियर के रूप में अपनी जॉब छोड़ दी.
4 / 5
महज 33 की उम्र में देश के ये 2 दिग्‍गज बने अरबपति, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन
हर्षिल ने यह भी बताया कि उनकी तरह शशांक को भी कोडिंग भी काफी दिलचस्‍पी है . उनके इस जुनून से प्रेरित होकर ही उन्‍होंने साथ में कई प्रोजेक्‍ट पर एक साथ काम किया है. वास्तव में उनके कॉलेज के दिनों में लिखे गए कई कोड आज भी रेजरपे के संचालन का अहम हिस्‍सा है. all pics credit : x
5 / 5