IndusInd Bank पर मंडराते संकट के बीच RBI ने दी सफाई, कहा- घबराने की जरूरत नहीं
IndusInd Bank को लेकर उठ रहे सवालों के बीच RBI ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है. RBI ने बैंक को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. रिजर्व बैंक का ये बयान निवेशकों को राहत देने वाला है.

IndusInd Bank को लेकर हाल ही में कई अटकलें सामने आ रही थी लेकिन अब इन सभी कयासों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने विराम लगा दिया है. आरबीआई ने बैंक स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बैंक अच्छी तरह से रजिस्टर्ड है और इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है. RBI के इस बयान के बाद बैंक के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता कुछ हद तक कम हुई है. RBI के मुताबिक, IndusInd Bank ने दिसंबर 2024 तिमाही में 16.46 फीसदी की कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) और 70.20 फीसदी की प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) दर्ज की है. इसके अलावा, मार्च 9, 2025 तक बैंक की लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) 113 फीसदी थी, जो नियामक आवश्यकता 100 फीसदी से अधिक है.
डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में खामी, RBI ने मांगा समाधान
आरबीआई ने बैंक की स्थिती साफ करते हुए कहा, “बैंक ने अपनी ऑडिटर-समिक्षित वित्तीय रिपोर्ट में दिखाया है कि उसकी कैपिटल ऐडिक्वैसी और लिक्विडिटी संतोषजनक स्तर पर है.” हाल ही में IndusInd Bank ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों का खुलासा किया था, जिससे बैंक की शुद्ध संपत्ति पर 2.35 फीसदी का प्रभाव पड़ सकता है. यह खामी बैंक की आंतरिक समीक्षा के दौरान सामने आई थी.
यह भी पढ़ें: क्या है IKS कंपनी जो झुनझुनवाला के लिए बनी नई Titan, अब तक दे चुकी है 530 गुना का जबरदस्त रिटर्न
इस खुलासे के बाद, RBI ने बैंक प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वह अपनी मौजूदा प्रणाली की विस्तृत समीक्षा के लिए एक बाहरी ऑडिट टीम को नियुक्त करे और त्वरित कार्रवाई करे. RBI ने यह भी कहा कि बैंक को Q4FY25 (चालू तिमाही) के अंत तक सभी सुधारात्मक कदम पूरे करने होंगे.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, RBI ने IndusInd Bank के बोर्ड को निर्देश दिया है कि वे संकट से जूझ रहे बैंक के लिए COO और CEO पदों पर बाहरी उम्मीदवारों की तलाश करें.
Latest Stories

Zepto का पार्टनर बनकर कमाएं मोटा मुनाफा, जानें फ्रेंचाइजी मॉडल और जरूरी शर्तें

Ola Electric पर दिवालिया प्रक्रिया की तलवार, पेमेंट विवाद में फंसी कंपनी की सब्सिडियरी; जानें पूरा मामला

अब IPL का क्या होगा, 4300 करोड़ का सीक्रेट खेल कर रहा है सऊदी अरब, 8 टीमों का नया धमाका
