RBI में बड़ा फेरबदल! स्वामीनाथन को मिली नई जिम्मेदारियां; मौद्रिक नीति विभाग का जिम्मा किसको?

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने डिप्टी गवर्नरों के कार्यभार में बड़ा बदलाव किया है. मौद्रिक नीति, वित्तीय बाजार और अन्य महत्वपूर्ण विभागों को नए जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपा गया है.

आरबीआई Image Credit: Getty image

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने डिप्टी गवर्नरों के विभागीय कार्यभार में बड़ा बदलाव किया है, जो 15 जनवरी से प्रभावी होगा. यह फेरबदल वरिष्ठतम डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद किया गया है. मौद्रिक नीति विभाग का जिम्मा अब एम. राजेश्वर राव को सौंपा गया है, जबकि वित्तीय बाजार संचालन विभाग टी. रबी शंकर को मिला है. स्वामीनाथन जनकिरीमन को वित्तीय स्थिरता और समावेशन जैसे अहम विभागों का नेतृत्व दिया गया है.

किसे क्या मिली जिम्मेदारियां?

RBI के डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव को मौद्रिक नीति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही वे जोखिम निगरानी विभाग और प्रवर्तन विभाग सहित अन्य कई विभागों का भी नेतृत्व करेंगे. उनके अधीन आने वाले अन्य विभागों में समन्वय विभाग, संचार विभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, नियमन विभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, अंतरराष्ट्रीय विभाग, विधि विभाग और सचिवालय विभाग शामिल हैं.

टी. रबी शंकर को वित्तीय बाजार संचालन विभाग और वित्तीय बाजार विनियमन विभाग का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा, वे केंद्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ, मुद्रा प्रबंधन विभाग, बाहरी निवेश और संचालन विभाग, सरकारी और बैंक खातों का विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, फिनटेक विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, आंतरिक ऋण प्रबंधन विभाग और आरटीआई प्रभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: FMCG सेक्टर के ये स्टॉक्स दे सकते हैं नुकसान, इनसे होगा बंपर मुनाफा; ब्रोकरेज हाउस ने बताया Target Price

स्वामीनाथन जनकिरीमन को वित्तीय स्थिरता और वित्तीय समावेशन और विकास विभाग का प्रभार दिया गया है. इसके अतिरिक्त, वे उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण विभाग, कॉर्पोरेट रणनीति और बजट विभाग, पर्यवेक्षण विभाग, जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम, निरीक्षण विभाग, परिसर विभाग और राजभाषा विभाग का भी नेतृत्व करेंगे.

यह फेरबदल भारतीय रिजर्व बैंक के काम को और कुशल बनाने के उद्देश्य से किया गया है.