IndusInd Bank को नियमों का पालन न करना पड़ा महंगा, RBI ने लगाया 27.30 लाख का जुर्माना

आरबीआई ने इंडसइंड बैंक पर 27.30 लाख रुपये और मणप्पुरम फाइनेंस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इंडसइंड बैंक पर डिपॉजिट ब्याज दर नियमों के उल्लंघन और मणप्पुरम फाइनेंस पर केवाईसी नियमों का पालन न करने के कारण जुर्माना लगा है.

आरबीआई ने इंडसइंड बैंक पर 27.30 लाख रुपये और मणप्पुरम फाइनेंस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. Image Credit:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंडसइंड बैंक पर 27.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना बैंक द्वारा डिपॉजिट पर ब्याज दर से जुड़े नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है. इसके अलावा, आरबीआई ने मणप्पुरम फाइनेंस पर भी 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना कंपनी द्वारा KYC नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है.

RBI ने क्या कहा?

इंडसइंड बैंक पर कार्रवाई करते हुए RBI ने कहा कि बैंक ने 31 मार्च, 2023 तक अपनी वित्तीय स्थिति पर निरीक्षण के दौरान कुछ गलत तरीके से सेविंग अकाउंट खोलने के आरोपों को सही पाया. इसके बाद, आरबीआई ने बैंक पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया. हालांकि, आरबीआई ने यह साफ किया कि जुर्माना केवल नियमों के पालन में कमी के कारण लगाया गया है, और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा किए गए लेन-देन की वैधता पर सवाल उठाना नहीं है.

मणप्पुरम फाइनेंस पर भी जुर्माना

मणप्पुरम फाइनेंस पर RBI ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कंपनी को KYC नियमों का पालन नहीं करने का दोषी पाया है. कंपनी ने KYC नियमों के तहत ग्राहकों के पैन (PAN) कार्ड की सत्यता की जांच सही तरीके से नहीं की. यह जुर्माना 31 मार्च, 2023 तक के निरीक्षण के आधार पर लगाया गया.

शेयर बाजार में स्थिति

शेयर बाजार में, इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.53% की गिरावट आई और यह 930 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में 1.33% की गिरावट आई और इसका भाव 181.20 रुपये रहा.