RBI ने मुंबई की NBFC पर चलाया डंडा, अब नहीं कर सकती कारोबार; ये है पूरा मामला
भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई स्थित X10 Financial Services का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. डिजिटल लोन ऑपरेशन में अनियमितताओं के कारण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है. इसे 2015 में सीओआर जारी किया गया था. RBI ने स्पष्ट किया है कि अब यह कंपनी NBFC का कारोबार नहीं कर सकेगी.
Rbi cancelled registration of X10 Financial Services Ltd: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) X10 Financial Services Ltd का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. मुंबई स्थित यह कंपनी कई सर्विस प्रोवाइडर (मोबाइल ऐप) के माध्यम से लोन दे रही थी, जिनमें वेकैश टेक्नोलॉजी, एक्सएनपी टेक्नोलॉजी, यारलुंग टेक्नोलॉजी, शिनरुई इंटरनेशनल, ऑमलेट टेक्नोलॉजी, मैड-एलिफेंट नेटवर्क टेक्नोलॉजी और ह्यूडाटेक टेक्नोलॉजी शामिल हैं. जून 2015 में एक्स10 फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का सीओआर जारी किया गया था. इसे पहले अभिषेक सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
RBI ने क्यों किया बैन
भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने डिजिटल लोन ऑपरेशन में अनियमितता के कारण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एक्स10 फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. आरबीआई ने बताया कि सार्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (सीओआर) को रद्द करने का कारण कंपनी द्वारा डिजिटल लोन ऑपरेशन में फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग में आचार संहिता के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करना है.
कंपनी ने अपने मुख्य निर्णय लेने वाले काम जैसे क्रेडिट अप्रेजल, ब्याज दर तय करना और अपने ‘नो योर कस्टमर’ (KYC) वैरिफिकेशन को सर्विस प्रोवाइडर्स (एसपी) को आउटसोर्स कर दिया था. साथ ही, इन सर्विस प्रोवाइडर्स पर आवश्यक ड्यू डिलिजेंस करने में विफल रही. केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि अब यह कंपनी NBFC का कारोबार नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers Future: ये है कल्याण ज्वेलर्स की कुंडली, डूबेगा या बचेगा… सबका मिलेगा जवाब
RBI ने एसटेंडिंग एक्सटर्नल एडवाइजर कमिटी की घोषणा की
भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनिवर्सल बैंकों और स्माल फाइनेंस बैंकों के एप्लिकेशन के मूल्यांकन के लिए एसटेंडिंग एक्सटर्नल एडवाइजर कमिटी (SEAC) के सदस्यों के नाम घोषित किए हैं. SEAC का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा. इस कमिटी के अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एमके जैन होंगे.
अन्य सदस्यों में आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की निदेशक रेवती अय्यर, आरबीआई की पूर्व कार्यकारी निदेशक पार्वती वी. सुंदरम, एसबीआई के पूर्व एमडी और पीएफआरडीए के पूर्व अध्यक्ष हेमंत जी. कॉन्ट्रैक्टर, और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पूर्व एमडी और सीईओ एनएस कन्नन शामिल हैं.