RBI ने HDFC बैंक पर ठोका जुर्माना, Punjab & Sind पर भी लगा लाखों का फाइन
HDFC Bank-Punjab & Sind Bank: रिजर्व बैंक बैंकों के कामकाज की निगरानी करता रहता है और गड़बड़ी पाए जाने पर एक्शन लेता है. दोनों बैंकों पर केंद्रीय बैंक ने लाखों रुपये का फाइन लगाया है. रिजर्व बैंक को दोनों ही बैंकों के कामकाज में कुछ गड़बड़ियों का पता चला था.
HDFC Bank-Punjab & Sind Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के दो बैंकों पर रेगुलेटरी कंप्लायंस के पालन नहीं करने खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय बैंक ने दोनों ही बैंकों पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने रेगुलेटरी अनुपालन में कमियों के चलते एचडीएफसी बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर जुर्माना लगाया है. एचडीएफसी प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है.
क्यों लगा HDFC पर जुर्माना?
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘अपने ग्राहक को जानें’ (KYC) पर आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए एचडीएफसी बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68 लाख का फाइन
एक अन्य बयान में, आरबीआई ने कहा कि पंजाब एंड सिंध बैंक पर ‘बैंकों में बड़े साझा रिस्क के एक सेंट्रल रिपोजिटरी के क्रिएशन’ और ‘वित्तीय समावेशन – बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच और बेसिक बैंक डिपॉजिट अकाउंट पर पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
हालांकि, रिजर्व बैंक के इस एक्शन से बैंकों की किसी भी सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंकों की सभी सेवाएं जारी रहेंगी. ग्राहक आसानी से अपने सभी बैंकिंग काम पूरा कर सकेंगे. रिजर्व बैंक बैंकों के कामकाज की निगरानी करता रहता है और गड़बड़ी पाए जाने पर एक्शन लेता है. पहले भी कई बैंकों पर इस तरह का जुर्माना लग चुका है.
केएलएम एक्सिवा फिनवेस्ट पर भी जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने डिविडेंड की घोषणा से संबंधित आवश्यकताओं का अनुपालन न करने के लिए केएलएम एक्सिवा फिनवेस्ट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि सभी मामलों में जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है.