RBI का बड़ा एक्शन! नैनीताल बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस पर ठोका भारी जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सेक्टर में कड़ा एक्शन लिया है, जिससे दो बड़े बैंकों को बड़ा झटका लगा है. ग्राहकों के लिए यह फैसला कितना अहम है और इससे बैंकिंग सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा? पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ें...
RBI penalty: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को दो बैंकों पर नियामकीय मानकों के उल्लंघन के चलते भारी जुर्माना लगाया है. आरबीआई का यह फैसला नैनीताल बैंक लिमिटेड और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के खिलाफ आया है, जहां दोनों बैंकों को पेनाल्टी के तौर पर 68 लाख रुपये का भुगतान करना है. इसके अलावा, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्रीराम फाइनेंस पर भी केवाईसी समेत अन्य दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण दंड लगाया गया है.
क्या है आरोप?
आरबीआई के मुताबिक, नैनीताल बैंक लिमिटेड पर 61.40 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है. यह दंड बैंक द्वारा ‘ऋण पर ब्याज दर’ (Interest Rate on Advances) और ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ (Customer Service in Banks) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन न करने के वजह से लगाया गया है.
आरबीआई ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 6.70 लाख रुपये का दंड लगाया है. यह कार्रवाई ‘ऋण और अग्रिम—वैधानिक एवं अन्य प्रतिबंध’ (Loans and Advances – Statutory and Other Restrictions) संबंधी आरबीआई के निर्देशों के उल्लंघन के कारण की गई है.
NBFC बैंक पर भी लगा जुर्माना
इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस नामक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) पर भी 5.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने “क्रेडिट सूचना कंपनियों को डेटा रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित प्रारूप” (Data Format for Furnishing of Credit Information to Credit Information Companies) और “नो योर कस्टमर (KYC) नियमों” का उल्लंघन किया था.
यह भी पढ़ें: SEBI ने LS Industries पर लगाया बैन! बिना कारोबार के बना दी 5500 करोड़ की कंपनी, इस चालाकी से ठग लिए गए निवेशक
आरबीआई ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि ये दंड नियामकीय अनुपालन में कमियों के आधार पर लगाए गए हैं और इनका ग्राहकों के साथ बैंकों या कंपनियों के किसी भी लेन-देन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.