क्या 2025 में भी बदले जा सकते हैं 2000 के नोट, क्या कहते हैं RBI के नियम?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने सितंबर 2023 में 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया. करीब 18 महीने बाद भी RBI को 6,366 करोड़ रुपये के 2000 के नोटों की तलाश है. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि क्या 2025 में भी इन नोटों को बदला जा सकता है, जानते हैं RBI के नियम इस बारे में क्या कहते हैं?

RBI ने मंगलवार को बताा कि अब तक 98.21 फीसदी 2000 रुपये के बैंक नोट वापस मिल चुके हैं. हालांकि, अब भी 6,366 करोड़ रुपये के नोट उसकी पहुंच से बाहर हैं. रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. इसके लिए 30 सितंबर, 2023 तक की समय सीमा दी गई थी.
कुल कितने नोट छापे गए?
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक कुल छापे गए 2000 रुपये के नोटों की कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये है. 31 मार्च, 2025 को सर्कुलेशन में मौजूद नोटों की कीमत 6,366 करोड़ रुपये रह गई है. इस तरह 98.21 फीसदी नोट RBI तक लौट आए हैं.
क्यों छापे गए थे 2000 के नोट?
RBI का कहना है कि 2016 में की गई नोटबंदी के बाद लिक्विडिटी से जुड़ी समस्याओं को तेजी से दूर करने के लिए 2000 रुपये के नोट छापे गए. ज्यादातर नोट 2017 में छापे गए. इसके बाद 2018-19 से 2000 के नोटों का मुद्रण बंद कर दिया गया.
क्या वैध मुद्रा है 2000 का नोट?
RBI के FAQ सेक्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को अवैध करार नहीं दिया है. यानी 2000 रुपये का नोट अब भी एक लीगल टेंडर है, जिसका इस्तेमाल आम लोग लेनदेन के लिए कर सकते हैं. हालांकि, RBI के आदेश के मुताबिक बैंक इस नोट को जमा के लिए स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
क्यों बंद किया गया?
रिजर्व बैंक के मुताबिक नोटबंदी के बाद लिक्विडिटी से जुड़ी तात्कालिक समस्याओं के हल के लिए इस नोट को शुरू किया गया, जब यह समस्या हल हो गई, तो स्वच्छ नोट नीति के तहत इसे बंद करने का फैसला लिया गया.
क्या अब भी बदले जा सकते हैं नोट?
रिजर्व बैंक के FAQ में दिए गए जवाबों के हिसाब से 2000 रुपये के नोटों के इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में कभी भी बदला जा सकता है. 30 सितंबर, 2023 की सीमा व्यावसायिक बैंकों में नोट बदलने पर थी.
कहां-कहां हैं रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय?
अहमदाबाद, बंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनन्तपुरम में रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हैं. इन कार्यालयों में अब भी 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.
Latest Stories

एलन मस्क को भारी पड़ रहा DOGE, टेस्ला की सेल्स 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर, शेयर धड़ाम!

Gold Rate Today: सोने का भाव शिखर पर कायम, चांदी में आई 1000 रुपये की गिरावट

कौन हैं RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता, जो NCAER में दे चुकी हैं सेवाएं
