क्रिप्टोकरेंसी से मुकाबले के लिए RBI ने कसी कमर, सैलरी में देगा डिजिटल करेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को लेकर एक और फैसला किया है. बैंक ने अपने अधिकारियों के खातों में डिजिटल करेंसी जमा करने का फैसला लिया है. सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी फिएट करेंसी के बराबर होती है और यह क्रिप्टोकरेंसी के समान होती है. इसका प्राइस सेंट्रल बैंक द्वारा तय किया जाता है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने अधिकारियों के साथ सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को टेस्ट करने जा रहा है. केंद्रीय बैंक ने हाल ही में अपने अधिकारियों के CBDC वॉलेट में रिइम्बर्समेंट का एक हिस्सा जमा करने का फैसला किया है. इस फैसले को आरबीआई द्वारा सुरक्षित और स्मार्ट पेमेंट विकल्प के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी का मुकाबला करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है. CBDC फिएट करेंसी का डिजिटल रूप है, जो पेपर करेंसी न होकर डिजिटल रूप से जारी किया जाता है.
27 दिसंबर को एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजे गए एक इंटरनल मेल में कहा गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया CBDC रिटेल पायलट को बढ़ाने और बैंक के अधिकारियों द्वारा CBDC वॉलेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए यह फैसला किया गया है.
अभी तक नहीं मिली है खास सफलता
RBI ने दिसंबर 2022 में रिटेल डिजिटल या ई-रुपये के लिए पायलट लॉन्च किया. जब कोई खाताधारक अपने बचत खाते से कुछ पैसे CBDC में बदलता है, तो बैंक की जमा राशि उस राशि से कम हो जाती है. CBDC डिजिटल वॉलेट के मालिक को कोई ब्याज रिटर्न (जैसा कि सामान्य बैंक जमा पर मिलता है) नहीं देता है.
इसी कारण, न तो ऋणदाता और न ही ग्राहक अब तक CBDC में विशेष रुचि दिखा पाए हैं. इसके अलावा, यूपीआई के व्यापक उपयोग के कारण ग्राहकों ने खरीदारी और पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई पर अधिक ध्यान दिया, जिससे CBDC को लोकप्रियता नहीं मिल पाई है. हालांकि, सरकार और रिजर्व बैंक लगातार इसे बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढें: नए साल से पहले मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, 375 करोड़ में इस कंपनी का किया अधिग्रहण
क्या होता है CBDC
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) किसी देश के सेंट्रल बैंक द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी है. यह क्रिप्टोकरेंसी के समान है, सिवाय इसके कि इसका मूल्य केंद्रीय बैंक द्वारा तय किया जाता है और यह देश की फिएट करेंसी के बराबर होता है. कई देश CBDC विकसित कर रहे हैं, और कुछ ने इसे लागू भी कर दिया है. फिएट मनी एक सरकार द्वारा जारी की गई करेंसी है, जो परंपरागत रूप से नोट और सिक्कों के रूप में होती है.
CBDC ग्राहकों को प्राइवेसी, ट्रांसफरबिलिटी, सुविधा और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही, यह क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल से जुड़े जोखिमों को कम करता है.