देश के फॉरेक्स रिजर्व में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 653.97 अरब डॉलर हुआ विदेशी मुद्रा भंडार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 7 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 15.26 अरब डॉलर बढ़कर 653.97 अरब डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA) 557.28 अरब डॉलर, स्वर्ण भंडार 74.32 अरब डॉलर और SDR 18.21 अरब डॉलर तक पहुंच गया.
Forex Reserves: होली के दिन देशवासियों को बड़ी खुशखबड़ी मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि 7 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 653.97 अरब डॉलर हो गया, जिसमें 15.26 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इससे पहले, 28 फरवरी 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व घटकर 638.69 अरब डॉलर रह गया था, जिसमें 1.7 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई थी.
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई द्वारा जारी वीकली स्टेटिस्टिक्स सप्लीमेंट के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA) भंडार 13.93 अरब डॉलर बढ़कर 557.28 अरब डॉलर हो गया. डॉलर के संदर्भ में, एफसीए में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ाव का प्रभाव भी शामिल होता है.
ये भी पढ़ें- Rain Alert: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जानें रात को कैसा रहेगा मौसम
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में बढ़ोतरी
वहीं, स्वर्ण भंडार में 1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 74.32 अरब डॉलर तक पहुंच गया. इसी दौरान, SDR (स्पेशल ड्राइंग राइट्स) 212 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया. IMF (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड) में भारत की रिजर्व पोजिशन 69 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.1 अरब डॉलर हो गई.
विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी करता है, जो विदेशी व्यापार का एक महत्वपूर्ण आर्थिक संकेतक है. RBI समय-समय पर बाजार में डॉलर की खरीद-बिक्री जैसी नकदी प्रबंधन नीतियों के जरिए हस्तक्षेप करता है, ताकि रुपये में तेज गिरावट को रोका जा सके. RBI विदेशी मुद्रा बाजार पर करीबी नजर रखता है और केवल अत्यधिक उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए हस्तक्षेप करता है, ताकि बाजार में स्थिरता बनी रहे. हालांकि, इसका कोई निश्चित लक्ष्य या सीमा तय नहीं होती.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगी के शिकार होने पर तुरंत इस पोर्टल पर घर बैठे करें शिकायत, बहुत आसान है तरीका