370 करोड़ के घर में रहती हैं रेखा झुनझुनवाला, केवल इस काम के लिए अलग से खर्च किए 118 करोड़
रेखा झुनझुनवाला इनिदनों IKS आईपीओ को लेकर चर्चाओं में हैं, यह 19 दिसंबर को लिस्ट होगा. वह इसके अलावा अपने लग्जरी लाइफस्टायल के लिए भी मशहूर हैं, मालाबार में उनका घर काफी आलीशान है.
स्टॉक मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उनसे जुड़ा IKS आईपीओ 19 दिसंबर को मार्केट में डेब्यू करने जा रहा है. वह इस कंपनी की प्रमोटर हैं. आईपीओ के अलावा रेखा अपने लग्जरी लाइफस्टायल को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. उनकी रईसी उनके मुंबई स्थित घर RARE विला में भी देखने को मिलती है. समुद्र किनारे बना ये आलीशान घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. इसमें तमाम सुख-सुविधाएं मौजूद है. तो क्या है इस घर में ऐसा खास आइए जानते हैं.
मालाबार हिल पर है ये आलीशान घर
स्टॉक मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल के नाम से भी जाना जाता है. उनके जीवित रहते हुए उनका सपना था कि वह अपने ड्रीम हाउस में अपने परिवार के साथ रहे. मगर दुर्भाग्यवश उनके घर में शिफ्ट होने से पहले ही उनका देहांत हो गया. उन्होंने अपना ड्रीम हाउस मुंबई के मालाबार हिल के पास बनवाया था, जिसका नाम RARE विला रखा था. उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला इस लग्जरी घर की मालकिन हैं. यह 14 मंजिल की बिल्डिंग 70,000 वर्ग फीट में फैली हुई है. बिग बुल ने यह प्रॉपर्टी 2013 से 2017 के बीच दो चरणों में कुल 370 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
नजारे में नहीं पड़ने दी खलल
रेखा झुनझुनवाला को अपने मालाबार हिल निवास से दिखने वाला समुद्र का नजारा बेहद पसंद है, लेकिन वहां मौजूद बिल्डिंग इस व्यू को प्रभावित कर रही थी. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार अरब सागर के इस नजारे को बचाने के लिए रेखा झुनझुनवाला ने 118 करोड़ रुपये में RARE विला निवास के ठीक पीछे स्थित रॉकसाइड CHS की लगभग सभी यूनिट खरीद ली थी.
यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला से जुड़ा IPO कर रहा धमाल, 19 दिसंबर को मिलेगा बंपर रिटर्न! यहां पहुंचा GMP
पति की विरासत संभाल रहीं रेखा
रेखा झुनझुनवाला अपने दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला के मौत के बाद उनके वैल्यूएबल स्टॉक पोर्टफोलियो की विरासत को संभाल रही हैं. फोर्ब्स के मुताबिक यह पोर्टफोलियो दिसंबर 2023 के अंत तक 50,410.37 करोड़ रुपये तक बढ़ गया था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 तक इस पोर्टफोलियो की कीमत 37,831 करोड़ रुपये थी, जिसमें रेखा झुनझुनवाला ने चौथी तिमाही में 224 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल किया था. फोर्ब्स के अनुसार वर्तमान में रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 8.8 बिलियन डॉलर है.