रिलायंस और कोका कोला आमने सामने: कैंपा को मिले IPL के स्पॉन्सरशिप राइट्स, क्या करेगा Thumbs Up
IPL 2025 में कोला ब्रांड्स के बीच जबरदस्त जंग होने वाली है. Campa ने Thumbs Up को हटाकर को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप ली है, जिससे इसकी बाजार में मजबूत एंट्री होगी. दूसरी ओर, कोका-कोला CSK, KKR और डोमिनोज के जरिए अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.
Reliance Campa: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) की कैंपा (Campa) ने इस साल IPL T20 के को-प्रेजेंटिंग / को-पावर्ड स्पॉन्सरशिप राइट्स लगभग 200 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं. यह डील पिछले साल के स्पॉन्सर कोका-कोला के थम्स अप को पीछे छोड़ते हुए की गई है. इस डील के साथ कोला ब्रांड्स के बीच फिर से बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जो कई सालों बाद हो रही है.
कैंपा की पूरे भारत में विस्तार की तैयारी
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिक्यूटिव्स ने बताया कि यह पहला साल होगा जब सभी कोला कंपनियां पूरे भारत में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी. पिछले साल तक कैंपा सिर्फ कुछ चुनिंदा बाजारों तक सीमित थी, लेकिन अब इसने इतनी बड़ी स्पॉन्सरशिप लेकर अपने राष्ट्रव्यापी विस्तार की मंशा साफ कर दी है.
मीडिया खरीद एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल थम्स अप की डील भी करीब 200 करोड़ की थी.
IPL में कैंपा के साथ RCPL के अन्य ब्रांड्स की एंट्री
RCPL न केवल कैंपा को प्रमोट करेगा, बल्कि इसके साथ स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ और एनर्जी ड्रिंक ‘RasKik Gluco Energy’ को भी IPL में जोरदार तरीके से एडवर्टाइज किया जाएगा.
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया स्पिनर ने IPL की 5 टीमों – लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के साथ पार्टनरशिप साइन की है.
RasKik Gluco Energy और स्पिनर, दोनों ही 10 रुपये की कीमत में मिलेंगे और IPL के जरिए इनका बड़े स्तर पर प्रचार होगा.
कोका-कोला की रणनीति
कोका-कोला IPL में अपनी जगह बनाए रखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपनी पार्टनरशिप जारी रखेगा. इसके अलावा, कंपनी ने नए स्पॉन्सरशिप स्लॉट भी लिए हैं. कोका-कोला अब डोमिनोज पिज्जा के साथ अपने कनेक्शन का फायदा उठाएगा, क्योंकि दिसंबर में Jubilant FoodWorks ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेज (HCCB) में 40% हिस्सेदारी खरीदी थी.
कुल मिलाकर IPL के जरिए दोनों कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली हैं.
IPL 2025 में विज्ञापन से बड़ा मुनाफा
मीडिया इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, IPL 2025 से टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म्स की कुल विज्ञापन कमाई 8-10% बढ़कर लगभग ₹4,500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.