मुकेश अंबानी ने खर्च किए 70,352 करोड़, देश को देंगे ‘सस्ता कंटेंट’
Reliance Disney Merger: रिलायंस और डिज्नी के प्लेटफॉर्म अब एक हो चुके हैं. इसके बाद ये वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन सकती है. इसके तहत Viacom18 का मीडिया और JioCinema के बिजनेस को Star India में मर्ज कर दिया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारत की वॉल्ट डिज्नी के साथ मर्जर पूरा कर लिया है. रिलायंस और डिज्नी ने मिलकर अब एक नाया जॉइंट वेंचर बना लिया है, ये वेंचर लगभग 70,352 करोड़ रुपये का आंका गया है. इस वेंचर का मकसद भारतीय मीडिया और एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री को एक नई दिशा देना है.
रिलायंस की कंपनी Viacom18 और Walt Disney Company को इस जॉइंट वेंचर के लिए जरूरी मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI और NCLT से मिली मंजूरी भी शामिल है. इसके तहत Viacom18 का मीडिया और JioCinema के बिजनेस को Star India में मर्ज कर दिया गया है.
नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस नए जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश किया है. इस जॉइंट वेंचर की को नीता अंबानी हेड करेंगी, जिन्हें चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. उनके साथ उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन के रूप में काम करेंगे. इस जॉइंट वेंचर का मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास रहेगा.
किसकी कितनी हिस्सेदारी
इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 16.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि उसकी सब्सिड्री Viacom18 की 46.82 प्रतिशत हिस्सेदारी है और डिज्नी की 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस तरह से Viacom18 के पास इस जॉइंट वेंचर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है.
मर्जर बन सकता है भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी
Reliance और Disney का जॉइंट वेंचर भारत की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेंमेंट कंपनियों में से एक होगा:
- इसका सालाना रेवेन्यु लगभग 26,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) अनुमानित है.
- ये 100 से ज्यादा टीवी चैनल चलाता है और हर साल 30,000 घंटे से ज्यादा का टीवी कंटेंट प्रोड्यूस करता है.
- JioCinema और Hotstar डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
- इनके पास क्रिकेट, फुटबॉल और बाकी खेलों के राइट्स भी हैं.
‘सस्ते दामों पर मिलेगा बेहतरीन कंटेंट’
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने इस मर्जर को लेकर कहा, “इस जॉइंट वेंचर के गठन के साथ भारतीय मीडिया और एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत हो रही है. हमारी क्रिएटिव एक्सपर्टीज और डिज्नी के साथ हमारे संबंध, भारतीय ग्राहकों की समझ के साथ मिलकर, उन्हें सस्ते दामों पर बेहतरीन कंटेंट देने में मदद करेंगे.”