Reliance डोमेन विवाद खत्म! JioHotstar नहीं, JioStar हो सकता है रिलायंस के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का नाम?
Jiohotstar डॉट कॉम को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. लेकिन इसी विवाद के बीच Jiostar.com नाम की नई वेबसाइट इंटरनेट पर लाइव हो चुकी है. वेबसाइट पर फिलहाल 'Coming Soon' लिखा हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला.
Jiohotstar डॉट कॉम को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. लेकिन इसी विवाद के बीच Jiostar.com नाम की नई वेबसाइट इंटरनेट पर लाइव हो चुकी है. वेबसाइट पर फिलहाल ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है. द इकोनॉमिक्स टाइम्स ने इस मामले से जुड़े एक सोर्स के हवाले से बताया कि स्टार इंडिया और वायाकॉम 18 के मर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाए रख सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, जियोसिनेमा का डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ मर्जर हो जाएगा जिसके बाद ये एक कंबाइन्ड एंटिटी के लिए मुख्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करेगा.
क्या था मामला?
दरअसल बीते दिन खबर आई थी कि दिल्ली के एक एप्लीकेशन डेवलपर ने जिओहॉटस्टार डॉट कॉम नाम से डोमेन खरीद लिया है. डेवलपर का कहना था कि मर्जर के बाद जब जियो और हॉटस्टार एक हो जाएंगे तब इस डोमेन को खरीदने के लिए लोग उससे कांटेक्ट करेंगे. डोमेन के बदले वो उनसे कैंब्रिज में पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग करेगा. लेकिन वर्तमान में जो हुआ है उसे देखकर यही लग रहा है कि जियो ने जियोहॉटस्टार डोमेन के बजाए जियोस्टार डोमेन पर अधिक भरोसा जताया है.
स्ट्रीमिंग बिजनेस की लड़ाई रही लंबी
RIL ने स्ट्रीमिंग बिजनेस के लिए अलग-अलग रणनीतियों को आजमाया है. एक वक्त था जब कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार को जियोसिनेमा के साथ मिलाने को लेकर विचार कर रही थी. इस दौरान कंपनी दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म चलाने के बारे में भी चर्चा कर रही थी. कंपनी का मानना था कि एक प्लेटफार्म स्पोर्ट्स के लिए और दूसरे को एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जा सकता है.