नए साल से पहले मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, 375 करोड़ में इस कंपनी का किया अधिग्रहण
आरएसबीवीएल ने फाइलिंग में कहा है कि कार्किनोस के अधिग्रहण से रिलायंस समूह के स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी. खास बात यह है कि आरएसबीवीएल ने जिस कंपनी पर दांव लगाया है कि वह दिसंबर 2023 तक लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है.
नए साल के आगमन से पहले ही अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बहुत बड़ा धमाका किया है. उसने टेक बेस्ड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म कर्किनोस को 375 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. कंपनी ने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी. खास बात यह है कि रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (आरएसबीवीएल) ने कर्किनोस का अधिग्रहण किया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि नए साल की शुरुआत होने से पहले यह डिल कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
पीटीआई के मुताबिक, कार्किनोस का गठन 24 जुलाई, 2020 को भारत में किया गया था. यह कैंसर का जल्दी पता लगाने और इलाज के लिए तकनीतक बेस्ड समाधान मुहैया कराती है. ऐसे इस कंपनी का टर्नओर वित्त वर्ष 2022-23 लगभग 22 करोड़ रुपये था. वहीं, रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (आरएसबीवीएल) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि आवश्यक शेयरों के आवंटन के साथ कार्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है.
30,075 इक्विटी शेयरों को किया रद्द
फाइलिंग के अनुसार, आरएसबीवीएल 27 दिसंबर, 2024 को नकद में कर्किनोस के 10 रुपये प्रति शेयर के 1 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे और इतनी ही वैल्यू के 36.5 करोड़ ऑप्शनली फुली कनवर्टिबल डिबेंचर सब्सक्राइब किए. इस तरह सौदे की कुल वैल्यू 375 करोड़ रुपये रही. इसने कहा कि कर्किनोस ने स्वीकृत समाधान योजना के अनुसार कंपनी के पूर्व शेयरधारकों द्वारा रखे गए मौजूदा 30,075 इक्विटी शेयरों को रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें- महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेन्नई ऑफिस पर GST अधिकारियों की रेड, कंपनी ने कही ये बात
इसके पिछले प्रमुख निवेशकों में इवार्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी), रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी), मेयो क्लिनिक (यूएस), सुंदर रमन (रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के निदेशक और 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व सीओओ) और रवि कांत (टाटा मोटर्स के पूर्व एमडी) शामिल थे.
60 अस्पतालों के साथ साझेदारी
कंपनी ने दिसंबर 2023 तक लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है. यह मणिपुर के इंफाल में 150 बेड वाले मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल स्थापित कर रही है. कंपनी कैंसर का जल्दी पता लगाने और प्रभावी उपचार से संबंधित एंड-टू-एंड सेवाएं प्रदान करती है. खास बात यह है कि यह काफी किफायती रेट में कैंसर का इलाज करती है. वहीं, कार्किनोस के लिए समाधान योजना को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच ने मंजूरी दे दी है और लेन-देन के लिए किसी अतिरिक्त सरकारी या नियामक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें- VIL शेयरों पर बड़ा अपडेट! Vodafone ने चुकाया 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज, जानिए क्या बदला