अनिल अंबानी की इस कंपनी को हुआ भारी नुकसान, घाटा बढ़कर हो गया 3,298.35 करोड़; जानें क्या रहा शेयरों का हाल

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने क्वार्टर 3 के नतीजे जारी कर दिए हैं. अनिल अंबानी की इस कंपनी का क्वार्टर 3 में नेट लॉस बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी दौरान 421.17 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की इनकम बढ़ी है, वहीं इसके खर्चों में गिरावट आई है.

अनिल अंबानी Image Credit: tv9 bharatvarsh

Reliance Infrastructure Q3 results 2025: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने शनिवार, 15 फरवरी को अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे घोषित कर दिए, जिसमें कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,903.28 करोड़ रुपये है. पिछले एक हफ्ते में 200 रुपये से कम के इस स्मॉल कैप स्टॉक में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

Q3 वित्तीय प्रदर्शन

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का नेट लॉस दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 421.17 करोड़ रुपये था. वहीं, टोटल इनकम पिछले साल (4,717.09 करोड़ रुपये) की तुलना में इस बार बढ़कर 5,129.07 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कंपनी के खर्चों में गिरावट देखी गई, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही के 5,068.71 करोड़ रुपये से घटकर 4,963.23 करोड़ रुपये रह गए.

शेयर परफॉर्मेंस

शुक्रवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 17.50 अंक यानी 6.54 फीसदी की गिरावट के साथ 250 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इस दौरान कुल 4.07 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दो हफ्तों के औसत कारोबार 3.70 लाख शेयरों से अधिक है. पिछले एक हफ्ते में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसी दौरान, बेंचमार्क सेंसेक्स भी 2.47 फीसदी गिरा.

पिछले एक महीने में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 9.17 फीसदी टूटे हैं. वहीं, सालाना आधार (YTD) पर कंपनी के शेयरों में 21.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले छह महीनों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 13.51 फीसदी का सकारात्मक रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: 9 इंश्योरेंस कंपनियां शेयर मार्केट में दस्तक देने को तैयार, IRDAI के पास जमा किया IPO प्लान

लॉन्ग टर्म शेयर परफॉर्मेंस

पिछले दो साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 102.84 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो सेंसेक्स के 24.42 फीसदी के रिटर्न से कहीं बेहतर है. अगर लॉन्ग टर्म की बात करें, तो पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों ने 106.95 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले पांच साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1,182.05 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.