इनरवियर मार्केट में कदम रखने को रिलायंस तैयार, इसरायली कंपनी डेल्टा गैलिल संग किया करार

मुकेश अंबानी की रिलायंस ग्रुप जल्द इनरवियर मार्केट में अपना ब्रांड लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने देश की प्रमुख कंपनी डेल्टा गैलिल के साथ साझेदारी की है.

इनरवियर मार्केट में कदम रखने को रिलायंस तैयार, इसरायली कंपनी डेल्टा गैलिल संग किया करार Image Credit: Sonu Mehta/HT via Getty Images/Reliance/Delta Galil

देश की प्रमुख कंपनी रिलायंस ग्रुप तमाम सेक्टर में अपना बाजार बनाने के बाद अब लॉन्जरी मार्केट में कदम रखने के लिए तैयार है. इसके लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने विश्वप्रसिद्ध प्रीमियम इनरवियर ब्रांड डेल्टा गैलिल के साथ करार किया है. इस पार्टनरशिप के बाद भारत के लॉन्जरी ब्रांड्स में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है.

इसरायल स्थित कंपनी डेल्टा गैलिल और रिलायंस 50:50 की साझेदारी के साथ भारतीय बाजार में ज्वाइंट वेंचर लांच करेंगे. डेल्टा गैलिल अपना 7 For All Mankind और Necessities जैसा इंटरनेशनल पोर्टफोलियो को भी भारत लाएगा. रिलायंस रिटेल भारतीय मार्केट के मुताबिक लॉन्जरी को डिजाइन करने और उसका निर्माण करने में अपनी सहभागिता निभाएगी.

ज्वाइंट वेंचर जॉकी ब्रांड को देगा सीधी टक्कर

ज्वाइंट वेंचर के मार्केट में लॉन्च होने के साथ ही यह देश की हालिया टॉप लॉन्जरी ब्रांड्स को सीधी टक्कर देगा. यह रणनीतिक गठबंधन उन्हें सीधे पेज इंडस्ट्रीज के सामने खड़ा करता है. पेज इंडस्ट्रीज लिमीटेड जॉकी और स्पीडो जैसी बड़े ब्रांड के साथ लॉन्जरी मार्केट में सबसे आगे है.

क्या है डेल्टा गैलिल का बाजार?

डेल्टा गैलिल की स्थापना 1975 में हुई. यह कंपनी वैश्विक पावरहाउस है जो तमाम मल्टीनेशन ब्रांड के साथ काम करती है. कंपनी के पास दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लाइसेंस हैं. इनमें कैल्विन क्लेन, टॉमी हिलफिगर और कोलंबिया जैसे बड़े ब्रांड्स के नाम शामिल हैं. हाल ही में, कंपनी ने एडिडास और पोलो राल्फ लॉरेन के साथ करार करके वैश्विक स्तर पर अपनी साझेदारी बढ़ाई है. फिलहाल कंपनी का तीन देशों में R&D सेंटर है. डेल्टा गैलिल इजराइल में फैब्रिक इनोवेशन पर अपना फोकस बनाए हुए है साथ ही अमेरिका में सॉक्स और चीन में ब्रा बनाती है.