रिजर्व बैंक ने JM फाइनेंशियल और एक्स्पेरियन पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है मामला?

RBI ने गुरुवार 13 मार्च को JM Financial और Experian पर जुर्माना लगाया है. दोनों ही कंपनियों को वित्तीय लेनदेन में रिजर्व बैंक के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. रिजर्व बैंक ने अपने पब्लिक नोटिस में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि दोनों कंपनियों को जुर्माने की रकम तय समय में जमा करानी होगी.

भारतीय रिजर्व बैंक Image Credit: PTI

RBI ने फाइनेंशियल प्राेडक्ट मुहैया कराने वाली कंपनी JM Financial और क्रेडिट रेटिंग इन्फॉर्मेशन एजेंसी Experian पर जुर्माना लगाया है. गुरुवार 13 मार्च को रिजर्व बैंक ने दोनों कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग पब्लिक नोटिस जारी किए. रिजर्व बैंक ने कहा है कि जुर्माने की यह कार्रवाई वित्तीय क्षेत्र में अनुपालन मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम है.

कितना लगा जुमार्ना

गुरुवार को जारी पब्लिक नोटिस में रिजर्व बैंक ने कहा, ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) और वित्तीय ढांचे की व्यवस्था से जुड़ी अहम नॉन डिपोजिट कंपनी और जमा लेने वाली कंपनी के लिए तय किए गए निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर 3.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसी तरह एक और पब्लिक नोटिस में रिजर्व बैंक ने कहा, क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन) एक्ट, 2005 और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज रूल्स, 2006 के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए एक्सपेरियन क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

रिजर्व बैंक ने क्या क्या

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि ये जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित हैं और इनका मकसद कंपनियों की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाना नहीं है. रिजर्व बैंक उन वित्तीय संस्थाओं की तरफ से नियमाें के अनुपालन में कोताही को अस्वीकार्य बताया है, जो वित्तीय ढांचे में अहम भमिका रखती हैं. सिक्योरिटीज मार्केट से जुड़े होने की वजह से JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड और क्रेडिट रेटिंग से जुड़ी होने की वजह से एक्सपेरियन वित्तीय ढांचे के लिहाज से सिस्टमैटिकली अहम कंपनियों में शामिल हैं.

क्या करती है JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड

JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड, JM फाइनेंशियल समूह की एक प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी है. यह विभिन्न वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करती है, जिनमें रिटेल मॉर्गेज फाइनेंसिंग, वित्तीय संस्थान फाइनेंसिंग, रियल एस्टेट फाइनेंसिंग और डिजिटल लोन शामिल हैं. कंपनी का उद्देश्य कॉर्पोरेट्स, एसएमई और व्यक्तियों की वित्तीय जरूरतों के मुताबिक लोन देना है.