कोटक महिंद्रा बैंक को आरबीआई ने दी बड़ी राहत, जारी कर सकेगा नए क्रेडिट कार्ड
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. अब बैंक नए कस्टमर्स को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों की मदद से जोड़ पाएगा. RBI ने कहा कि बैंक द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों के आधार पर यह फैसला लिया है.
Kotak Mahindra Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक को बहुत बड़ी राहत दी है. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया. इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने करने की अनुमति मिल गई. इसके अलावा वह अब ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए कस्टमर्स को भी जोड़ पाएगा.
NDTV profit के मुताबिक, RBI ने बुधवार को एक मीडिया बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. RBI ने बैंक द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों और प्रस्तुत अनुपालन के आधार पर यह फैसला लिया है. आरबीआई ने कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी आईटी प्रणाली में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं और एक्सटर्नल ऑडिट भी करवाया है. बैंक ने अपनी कमियों को दूर करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं, इसलिए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- आ रहा है 50 रुपये का नया नोट, नए RBI गवर्नर का होगा सिग्नेचर
क्यों लगाया था प्रतिबंध
दरअसल, RBI ने अप्रैल 2024 में कोटक महिन्द्रा बैंक को अपनी सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया था. RBI ने 2022 और 2023 के लिए अपनी आईटी जांच में महत्वपूर्ण चिंताएं पाईं और बैंक द्वारा इन चिंताओं का समाधान करने में विफलता पाई गई. RBI ने पाया कि बैंक की आईटी प्रणाली में कई कमियां हैं, जिनमें आईटी इन्वेंटरी प्रबंधन, पैच और परिवर्तन प्रबंधन, उपयोगकर्ता एक्सेस प्रबंधन, वेंडर जोखिम प्रबंधन, डेटा सुरक्षा और डेटा लीक रोकथाम रणनीति शामिल हैं.
क्या बोले बैंक के प्रबंध निदेशक
1 जनवरी, 2024 को अशोक वासवानी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ये प्रतिबंध लगाए गए थे. प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्रेस और विश्लेषकों से बातचीत करते हुए वासवानी ने कहा था कि फाइनेंशियल इम्पैक्ट लगभग 300-500 करोड़ रुपये होगा. वहीं, दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक ने RBI के प्रतिबंधों के प्रभाव और बैंक द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया था. जबकि वित्तीय प्रभाव बैंक के आंतरिक अनुमानों के भीतर था. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने मौजूदा ग्राहक आधार में सेवाओं की क्रॉस-सेल में सुधार देखा था.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन घटे सोने के दाम, चांदी की कीमतों में उछाल
वस्वानी ने एक पोस्ट-इर्निंग्स कॉल में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जाहिर है, हमारी हर एक धारणा वैसी नहीं निकली जैसी हमने सोची थी. उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजें हमारे लिए बेहतर निकली हैं और कुछ चीजें और भी खराब हो गई हैं, लेकिन अच्छी खबर यह है कि प्रतिबंध का कुल प्रभाव अभी भी हमारे पहले अनुमान के अनुसार लगभग 450 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है.
कई लोगों ने दिया इस्तीफा
प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से कोटक महिंद्रा बैंक में भी वरिष्ठ लोगों के इस्तीफे देखने को मिले हैं. बैंक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और मुख्य परिचालन अधिकारी मिलिंद नागनूर ने 5 जनवरी को इस्तीफा दे दिया. बाद में फरवरी में बैंक ने उपभोक्ता उत्पादों के प्रमुख अंबुज चांदना के इस्तीफे की भी घोषणा की.