अब चांदी कराएगी कमाई, 2025 में कीमतें होंंगी डबल, रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने की बड़ी भविष्यवाणी

सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. जल्‍द ही ये एक लाख पर पहुंचने वाला है, ऐसे में निवेशक किसी दूसरी धातु की तलाश कर रहे हैं, जहां बेहतर रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है, उन्‍होंने इसकी कीमत को लेकर बड़ी बात कही है.

चांदी पर रॉबर्ट कियोसाकी का बड़ा बयान Image Credit: money9

Robert Kiyosaki prediction on silver: रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है. उन्‍होंने चांदी को आज का सबसे बड़ा निवेश अवसर बताया है. इसमें भविष्‍य की संभावनाओं को देखते हुए उन्‍होंने अपनी चांदी की होल्डिंग बढ़ाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं उन्‍होंने चांदी के दाम में आने वाले दिनों में होने वाले इजाफे को लेकर भी बड़ी टिप्‍पणी की है.

कियोसकी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट में लिखा, “कम पैसे वालों के लिए अच्छी खबर. मैं आज और सिल्वर ईगल्स खरीद रहा हूं. चांदी आज निवेश का सबसे बड़ा सौदा है.” उन्होंने यह भी कहा कि सोना पहले ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है. उनके पास पर्याप्त बिटकॉइन है और चांदी अभी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 50% नीचे है.”

चांदी पर की भविष्‍यवाणी

चांदी पर कियोसाकी ने ने बड़ी भविष्‍यवाणी करते हुए कहा कि इस साल चांदी की कीमत दोगुनी हो सकती है. चांदी की कीमत इस साल दोगुनी होकर 70 डॉलर तक पहुंच सकती है. उनका यह अनुमान ऐसे समय आयाहै जब वित्तीय बाजार इस हफ्ते की शुरुआती भारी बिकवाली से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही निवशेक उन संपत्तियों पर फोकस कर रहे हैं जो उनके अनुसार वास्तविक और लॉन्‍ग टर्म रिटर्न देते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना फिर हुआ महंगा, 98000 के पार पहुंची कीमत, ग्‍लोबल लेवल पर भी आया उछला

छोटे निवेशकों के लिए बताया फायदेमंद

रॉबर्ट कियोसाकी ने चांदी में निवेश को छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद बताया है. सोने की रिकॉर्ड ऊंचाई और बिटकॉइन में निवेश होने के बावजूद उन्‍होंने पोर्टफोलियो में चांदी को शामिल करना ज्‍यादा बेहतर माना है. उन्‍होंने धीरे-धीरे संपत्ति निर्माण की अपनी रणनीति पर जोर देते हुए कहा कम पैसे वालों के लिए चांदी एक बेहतर विकल्‍प है. दुनिया में लगभग हर कोई कम से कम एक औंस चांदी खरीद सकता है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतें दोगुना होने की उम्‍मीद है.