Rich Dad, Poor Dad फेम कियोसाकी बोले, Bitcoin होगा धड़ाम, इतनी रह जाएगी कीमत
फिलहाल बिटकॉइन 80,50,336 रुपये यानी 94,994 डॉलर के साथ अपने ऑल टाइम हाई के आसपास है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इसमें जोरदार उछाल आया है. मशहूर किताब रिच डैड, पूअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का दावा है कि जल्द ही बिटकॉइन की कीमत धड़ाम होने वाली है.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से बिटकॉइन में 36 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. ट्रंप की नीतियों पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का प्रभाव होगा. यही वजह है कि बिटकॉइन में उछाल आ रहा है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप के समर्थक रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि बिटकॉइन में जोरदार गिरावट आने वाली है.
ट्रंप के साथ दो किताब लिख चुके कियोसाकी का अनुमान है कि फिलहाल भले ही बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी को लेकर बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है. लेकिन, आने वाले दिनों में इसमें भारी गिरावट आ सकती है. कियोसाकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आने वाले दिनों में बिटकॉइन की कीमत 60 हजार डॉलर तक गिर सकती है. फिलहाल, इसकी कीमत 94 हजार डॉलर से ज्यादा है.
गिरने के बाद आएगा तूफान
रॉबर्ट कियोसाकी ने बिटकॉइन के बारे में एक पूर्वानुमान लगाते हुए कहा, इसकी कीमत 60,000 डॉलर तक गिर सकती है और 2025 के आखिर तक यह 2,50,000 डॉलर तक बढ़ सकती है. एक्स पर एक पोस्ट में कियोसाकी ने कहा, बिटकॉइन 1,00,000 डॉलर के आसपास ठहरा हुआ है. इसका मतलब है कि यह 60 हजार डॉलर तक गिर सकता है. लेकिन, जब ऐसा होगा, तो मैं इसे नहीं बेचूंगा और उस वक्त मैं और खरीदूंगा.
गिरावट पर खरीद को तैयार रहें
उन्होंने कहा कि बिटकॉइन की मौजूदा कीमत ज्यादा मायने नहीं रखती है. लेकिन, जब इसमें गिरावट आए, तो जमकर खरीद की जा सकती है. कियोसाकी बिटकॉइन की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर खासे आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि 2025 एक बिटकॉइन 2,50,000 डॉलर तक बढ़ सकता है.
बेहद वोलैटाइल है किप्टो ट्रेडिंग
क्रिप्टोकरेंसी में होने वाली ट्रेडिंग काफी हद तक अनरेग्युलेटेड है. इसकी वजह से इसमें जबरदस्त वोलैटिलिटी बनी रहती है. इसमें एक ही सेकंड के दौरान हजारों डॉलर की उठा-पटक हो सकती है. बिटकॉइन पिछले सप्ताह 90,770 डॉलर की गिरावट से उबरने के बाद 99,655 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुचं गया है. माना जा रहा है यह कभी भी 1,00,000 डॉलर के बहम स्तर तक पहुंच सकती है.
उत्साह में बढ़ रहा या ठोस गति?
मड्रेक्स के सीईओ और सह-संस्थापक एडुल पटेल ने ईटी की एक रिपोर्ट में कहा, बिटकॉइन की हालिया तेजी का श्रेय बढ़ते इंस्टीट्यूशनल एक्सेपटेंस और पॉजिटिव सेंटिमेंट्स को जाता है. पटेल कहते हैं, बिटकॉइन उभरती डिजिटल अर्थव्यवस्था में अहम किरदार निभाते हुए मजबूती से स्थापित हो रहा है. चीन और मोरक्को जैसे देशों ने क्रिप्टोकरेंसी के नियमों में ढील दी है, इसका असर आने वाले दिनों में इसे व्यापक मान्यता मिलने में मदद मिलेगी.
तेजी में मुनाफावसूली संभव
पटेल का कहना है कि तेजी के दौरा में मुनाफावसूली आम बात है. इसी तरह यूनोकॉइन के सह-संस्थापक और सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने कहा कि मुनाफावसूली से शॉर्ट टर्म में गिरावट के बाद इसमें एक मजबूत अपट्रेंड आ सकता है.