RIL FY25 Q3 Results: 18,540 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में YoY 7.7 फीसदी का उछाल

Reliance Industries ltd (RIL) ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 18,540 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा सालाना आधार पर रेवेन्यू में 7.7 फीसदी का उछाल आया है.

मुकेश अंबानी Image Credit: Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

RIL FY25 Q3 Results स्टेटमेंट के मुताबिक कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) में 18,540 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रिलायंस ने 2,67,186 करोड़ का कन्सोलिडेटेड राजस्व दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7.7% अधिक रहा है. इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2.25 लाख करोड़ रुपये रहा था.

EBITDA में जोरदार उछाल

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का कन्सोलिडेटेड EBITDA सालाना आधार पर 7.8% बढ़कर 48,003 करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सुधरकर 18.3% हो गया, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 18.1% था.

मुकेश अंबानी क्या बोले

कंपनी के नतीजे जारी करते हुए कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, “पिछले महीने हमारी जामनगर रिफाइनरी की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई. मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि रिलायंस पिछले कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ रही है और नए मानक स्थापित कर रही है. यह हमारे सभी व्यवसायों की ताकत और लचीलेपन को प्रदर्शित करता है. इस तिमाही के लिए रिकॉर्ड EBITDA और PAT की डिलीवरी इसका प्रमाण है.”

PAT 11.7% बढ़ा

कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक कर के बाद लाभ (PAT) में सालाना आधार पर 11.7% का उछाल आया है. यह अब बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पूंजीगत व्यय 32,259 करोड़ रुपये रहा.

कर्ज में आई कमी

Q3 के नतीजों के स्टेटमेंट के मुताबिक दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में रिलायंस का कन्सोलिडेटेड कर्ज पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है. पिछले वित्त वर्ष में यह 1,19,372 करोड़ रुपये था, जो अब कम होकर 1,15,465 करोड़ रुपये हो गया है.

जियो के नेट प्रॉफिट बड़ा उछाल

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म का EBIDTA ने एक नए ऊंचे स्तर को छूते सालाना आधार पर 18.8% की बढ़त दर्ज की है. यह अब बढ़कर 16,585 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा जियो के नेट प्रॉफिट में 26 का इजाफा हुआ है. यह सालाना आधार पर बढ़कर 6,861 करोड़ हो गया है.

जियो ने जोड़े 20 लाख नए ग्राहक

FY25 Q3 में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख हो गई है. सालाना आधार पर इसमें 2.4% का इजाफा हुआ है. जियो ने इस तिमाही में 20 लाख नए कनेक्शन जोड़े हैं. इसके अलावा जियो एयर फाइबर तेजी से बढ़ रहा है और इसका सब्सक्राइबर बेस 45 लाख जा पहुंचा है. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नतीजों को लेकर कहा, जियो ने हर भारतीय के लिए दुनिया की सबसे अच्छी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी दी है. इसने देश के डिजिटल इन्क्लुजन में अहम भूमिका निभाई है. डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5G को देशभर में पहुंचाने और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जियो ने इनोवेशन को बढ़ावा देकर एक ऐसे कनेक्टेड भविष्य की नींव डाली, जिसका लाभ आने वाले कई वर्षों तक सबको मिलता रहेगा।

रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 8.8% बढ़ा

कंपनी के रिजल्ट स्टेटमेंट के मुताबिक FY25 Q3 के दौरान रिलायंस रिटेल का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.8% बढ़कर 90,333 करोड़ रुपये हो गया है. इस तिमाही में रिलायंस रिटेल का का ऑपरेशनल EBITDA 6,632 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 9.8% ज्यादा है. इसके अलावा ऑपरेशन का EBITDA मार्जिन 8.6% रहा, जो सालाना आधार पर 20 आधार पॉइंट ज्यादा रहा. इस दौरान कपंनी ने 779 नए स्टोर खोले. इस तरह कुल स्टोर की संख्या अब बढ़कर 19,102 हो गई है.

रिलायंस रिटेल के नतीजे पर क्या बोलीं ईशा अंबानी

रिलायंस रिटेल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि त्यौहारी सीजन के दम पर रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, कम कीमत, वैरायटी और क्वालिटी प्रोडक्ट पर हमारा फोकर रहा, जिसकी वजह से ग्राहकों को हमारे स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म खूब पसंद आए. जियोमार्ट के जरिये एक्सप्रेस डिलीवरी और शेड्यूल्ड डिलीवरी की सेवा दी जा रही है. इसके साथ ही मिल्कबास्केट का सब्सक्रिप्शन बेस भी बढ़ रहा है.

ऑइल टू केमिकल्स का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़ा

कंपनी के कोर बिजनेेस ऑइल टू केमिकल्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़ा है. यह अब बढ़कर 1,49,595 करोड़ रुपये पहुंच गया है. कंपनी ने अपने रिजल्ट स्टेटमेंट में बताया कि पिछले साल मेंटेनेंस के काम के चलते, उत्पादन कम रहा था. इस बार उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा देश में बढ़ी हुई मांग से भी रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली है. FY25 Q3 में रिलायंस के ऑयल टू केमिकल्स का EBITDA सालाना आधार पर 2.4% बढ़कर 14,402 करोड़ रुपये रहा.

ऑयल एंड गैस का रेवेन्यू घटा

कंपनी के कोर बिजनेस यानी ऑयल एंड गैस का रेवेन्यू मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 5.2 फीसदी घटा है. इसके अलावा EBITDA में भी 4.1 फीसदी की कमी आई है. इस गिरावट के पीछे कंपनी ने केजी डी6 से होने वाले उत्पादन में कमी को कारण बताया है.

मजबूत बैलेंस शीट

कंपनी ने अपने नतीजों के साथ मजबूत बैलेंस शीट के आंकडे भी शेयर किए. एक तरफ कंपनी के कर्ज में जहां कमी आई है, वहीं कैश और कैश इक्विटी में जोरदार उछाल आया है.