RIL ने दुबई की DP World से मिलाया हाथ, पेट्रो केमिकल लॉजिस्टिक का होगा कायापलट

RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने दुबई की लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर कंपनी डीपी वर्ल्ड के साथ करार किया है. दोनों कंपनियां मिलकर पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री के लिए इनोवेटिव लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन देंगी. खासतौर पर रेलवे के जरिये पेट्रो केमिकल्स के ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा पर जोर दिया जाएगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज Image Credit: TV9 Bharatvarsh

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली RIL ने दुबई की डीपी वर्ल्ड के साथ हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियां मिलकर पेट्रो केमिकल्स के लॉजिस्टिक्स सॉल्युशन पर साथ काम करेंगी. RIL ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री के लिए एक इनोवेटिव लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. इसके लिए पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट्स का ट्रांसपोर्ट सड़क की जगह रेल से किया जाएगा.

वहीं, दुबई स्थित लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने कहा कि यह नया समाधान RIL के गुजरात के जामनगर में स्थिति प्लांट को डीपी वर्ल्ड के अहमदाबाद स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) से जोड़ेगा, जहां से इन RIL के प्रोडक्ट्स को मुंद्रा पोर्ट तक पहुंचाया जाएगा. डीपी वर्ल्ड ने बताया कि अभी मुंद्रा-जामनगर-मुंद्रा का चक्कर लगाने में प्रत्येक कंटेनर को 700 किलोमीटर की सड़क यात्रा करनी होती है. लेकिन, अब यह सफर रेल मार्ग से पूरा किया जाएगा.

आसान, किफायती और सुरक्षित

RIL और DP World ने बताया कि यह नया समाधान सड़क मार्ग की तुलना में आसान, किफायती और सुरक्षित है. इसके जरिये एक बार में 1,260 टन तक माल यानी करीब 45 कंटेनरों को एक की बार में जामनगर से मुंद्रा पहुंचाया जा सकता है. इसके अलावा यह किफायती व सुरक्षित है, क्योंकि कई ट्रेलरों और ड्राइवरों की जरूरत कम हो जाती है. इसके अलावा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का जोखिम नहीं रहता है.

घटेगा कार्बन फुट प्रिंट

RIL के मुताबिक इससे कंपनी का कार्बन फुट प्रिंट भी कम होगा. इससे कंपनी के पर्यावरणीय लक्ष्यों को हासिल करने में भी मदद मिलेगी. डीपी वर्ल्ड मरीन सर्विसेज के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश राज का कहना है कि यह इनोवेटिव तरीका न केवल रिलायंस के सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों से मेल खाता है, बल्कि निर्यात को भी आसान बनाता है.

यह भी पढ़ें : कॉपर के चक्‍कर में क्‍यों फंस गए अडानी, बिड़ला, जिंदल, जानें क्‍यों बना सोने का अंडा