RIL MOU: इस राज्य में 3.05 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगी रिलायंस, तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
देश के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और मैन्युफैक्चरिंग सहित कई सेक्टर में देश के एक बड़े राज्य में 3.05 लाख करोड़ रुपये के निवेश का समझौता किया है. कंपनी के इस निवेश से इस राज्य में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान 3.05 लाख करोड़ रुपये निवेश के लिए समझौता किया है. महाराष्ट्र सरकार के साथ किए गए इस समझौते के तहत कंपनी राज्य में न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और मैन्युफैक्चरिंग सहित कई सेक्टर में निवेश करेगी. इससे राज्य में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस MoU की जानकारी दी. एक्स पोस्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार और आरआईएल के बीच अनंत अंबानी की मौजूदगी में 3,05,000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इसमें न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, हाई टेक मैन्यूफैक्चरिंग सहित सर्विस सेक्टर में निवेश किया जाएगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में 3,00,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
इसी पोस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और रिलायंस समूह की विभिन्न कंपनियो के बोर्ड निदेशक अनंत अंबानी का वीडियो संदेश भी दिया गया है. इस संदेश में अनंत अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने किए 9 लाख करोड़ के MoU
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दावोस में सरकार ने अब तक कुल 32 MoU किए हैं, जिनके तहत प्रदेश को 9,30,457 करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा. इन सभी MoU की जानकारी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट के जरिये दी है.
Waaree Energy के साथ भी हुआ MoU
महाराष्ट्र सरकार ने सरकार ने हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 30,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के लिए वारी एनर्जी के साथ भी समझौता किया है. इससे 7,500 नौकरियां पैदा होंगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने डेटा सेंटर बनाने के लिए 25,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए ब्लैकस्टोन-पंचशील रियल्टी के साथ समझौता किया है.
यह भी पढ़ें : अंग्रेजों ने भारत को कैसे चूसा, जानें कितनी दौलत लूटी; 78 साल बाद खुलासा