RIL का धमाका! अमेरिकी कंपनी Wavetech Helium का 21 फीसदी हिस्सा खरीदा, इतने में हुआ सौदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की अमेरिकी सहायक RFIUL ने अमेरिकी कंपनी WHI में 21 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक WHI हीलियम खोजने और उत्पादन के क्षेत्र में सक्रिय है. आइए जानते हैं क्या हैं इस डील के मायने.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (RIL) ने हीलियम उत्पादन करने वाली एक अमेरिकी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस की अमेरिकी सहायक रिलायंस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट यूएसए एलएलसी (RFIUL) ने अमेरिकी कंपनी वेवटेक हीलियम इंक (WHI) के साथ एक स्टॉक खरीद समझौता किया है. रिलायंस की तरफ से बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक यह सौदा 1.2 करोड़ डॉलर यानी 100 करोड़ रुपये में हुआ है. समझौते के तहत WHI में RFIUL अब 21 फीसदी की हिस्सेदार बन गई है.
क्यों किया यह सौदा
रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 2021 में अमेरिका में बनी WHI हीलियम गैस की खोज और उत्पादन करती है. कंपनी ने इसी साल हीलियम का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया है. असल में यह अधिग्रहण लो कार्बन सॉल्युशन के एक्सप्लोरेशन और कमर्शियल कारोबार को बढ़ाने के लिए किया है. WHI भूमिगत स्रोतों से हीलियम गैस के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी ने कई ऐसे स्रोतों का अधिग्रहण भी किया है. इसके अलावा लगातार एक्सप्लोरेशन कर रही है.
हीलियम का इस्तेमाल
हीलियम का इस्तेमाल मेडिकल एप्लिकेशन, साइंटिफिक रिसर्च, एयरोस्पेस और एयरोनॉटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फाइबर ऑप्टिक्स सहित तमाम क्षेत्रों में किया जाता है. इसके अलावा, AI मॉड्यूल और डाटासेंटर की कुलिंग के लिए भी हीलियम का इस्तमाल होता है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग में इसकी मांग बढ़ने की उम्मीद है.
रिलायंस के लिए क्यों उपयोगी
WHI का अधिग्रहण असल में रिलायंस की तरफ से हीलियम से संबंधित क्षेत्र में अधिक समझ हासिल करने और भविष्य की संभावनाओं का पता लगाने का प्रयास है. यह समूह के 2035 तक नेट जीरो कार्बन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में भी मददगार है. इस तरह रिलायंस ने अपने दो लक्ष्यों को साधने के लिए यह अधिग्रणह किया है.
WHI कहां से निकाल रही हीलियम
WHI की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी कोलोराडो के कैनसस और मोंटाना में हीलियम गैस भंडार और उत्पादन से जुड़े रिसोर्स रखती है. ये दुनिया के दो प्रमुख हीलियम फेयरवे हैं.
कितना बड़ा हीलियम का बाजार
ग्रैंड व्यू रिसर्च के मुताबिक वैश्विक स्तर पर हीलियम का बाजार 2031 तक 13.26 अरब डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है. 2024 से 2031 तक इसमें 12.9 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ोतरी हो सकती है. 2023-24 में इसका बाजार करीब 4.45 अरब डॉलर का रहा.