IPL Auction में 27 करोड़ पाने वाले ऋषभ पंत ने इस कंपनी में लगाया है पैसा, जानें- क्या करती है काम

ऑक्शन में लगी बोली ने एक झटके में ऋषभ पंत की कमाई में बंपर इजाफा करा दिया. हालांकि, ऋषभ पंत क्रिकेट के अलावा कई और जगहों से भी कमाई करते हैं. पंत ने एक टेक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी में भी निवेश किया है.

ऋषभ पंत ने इस कंपनी में किया है निवेश. Image Credit: Twitter

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction) के ऑक्शन में बीते दिन भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत पर जमकर पैसा बरसा. पंत अब तक आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. ऑक्शन में लगी बोली ने एक झटके में उनकी कमाई में बंपर इजाफा करा दिया. हालांकि, ऋषभ पंत क्रिकेट के अलावा कई और जगहों से भी कमाई करते हैं. पंत ने एक टेक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी में भी निवेश रिया

किस कंपनी में किया है निवेश?

टेकजॉकी.कॉम में भी पंत ने निवेश किया है. उन्होंने इस कंपनी में 7.40 करोड़ रुपये में 2 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है, जिससे कंपनी का वैल्यूशन 370 करोड़ रुपये (लगभग 44.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया है.

2017 में जोमैटो के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आकाश नांगिया और मैकिन्‍जी के पूर्व एग्जक्यूटीव अर्जुन मित्तल द्वारा स्थापित, टेकजॉकी भारत में स्मॉल बिजनेस के साथ सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को जोड़ता है. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने अपने ऑपरेशन का विस्तार अमेरिका में किया, जिससे इसकी पहुंच अब ग्लोबल मार्केट में भी हो गई है.

निवेश की पीछे की वजह

टेकजॉकी में निवेश करने का पंत का फैसला प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में उनके अनुभव से प्रभावित था. क्रिकेट में, लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है. सही उपकरण स्मार्ट निर्णय लेने में मदद करते हैं. पंत ने बताया था कि- ‘मैंने देखा है कि कैसे सॉफ्टवेयर बिजनेस आगे बढ़ सकता है. इसलिए टेकजॉकी में निवेश करना मेरे लिए समझदारी भरा फैसला था.’

यह भी पढ़ें: NTPC Green ने साइन की 2 लाख करोड़ की डील, उछलकर इतने रुपये पर पहुंचा GMP

कंपनी की कमाई

टेकजॉकी ने अपने मार्केटिंग प्रयासों को बढ़ाने और अपने प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल सेलर की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ अमेरिका में अपने विस्तार के लिए फंडिग का प्लान तैयार किया है. वित्त वर्ष 24 में टेकजॉकी ने 125 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. इसमें 7-10 करोड़ रुपये विज्ञापन बिक्री से आए थे. बाकी के रेवेन्यू विक्रेताओं के दिए गए मार्जिन से आया था.

कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 25 में 170-180 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचना है. टेकजॉकी डॉट कॉम वर्तमान में 500 से अधिक सॉफ्टवेयर कैटेगरी प्रदान करता है, जो मंथली आधार पर पांच लाख से अधिक बिजनेस को सर्विस प्रदान करता है.