पापा ने दिया ऐसा गिफ्ट, एक झटके में बन गई सबसे अमीर, छिन गया सावित्री जिंदल का ताज
HCL ग्रुप की चेयरपर्सन रोशनी नादर ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. उन्होंने ये खिताब पिता शिव नादर के उन्हें हिस्सेदारी ट्रांसफर करने के बाद हासिल की है. उनसे पहले देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल थीं. अब वह दूसरे पायदान पर हैं.

Roshni Nadar Malhotra India’s First richest women: HCL ग्रुप के संस्थापक शिव नादर की बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. उन्होंने ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल को मात देकर ये खिताब अपने नाम किया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की ओर से जारी भारत के सबसे अमीर शख्सों की सूची में 47 वर्षीय रोशनी का नाम तीसरे पायदान पर है. जबकि महिलाओं की लिस्ट में वह सबसे पहले नंबर पर हैं. रोशनी नादर ने ये खिताब पिता शिव नादर की ओर से उन्हें गिफ्ट में मिले कंपनी की 47 फीसदी हिस्सेदारी के बाद हासिल की है.
रोशनी नादर HCL ग्रुप की चेयरपर्सन हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक शिव नादर के अपनी हिस्सेदारी बेटी को दिए जाने के बाद थे उनकी संपत्ति बढ़कर 35.9 अरब डॉलर हो गई है. जबकि सावित्री जिंदल की संपत्ति 30.1 अरब डॉलर है. सूची के मुताबिक सावित्री जिंदल देश के सबसे अमीर शख्सों में 5वें पायदान पर है, जबकि एशिया की सबसे अमीर महिलाओं में दूसरे पायदान पर हैं, इससे पहले वह पहले नंबर पर बनी हुई थीं.
वैश्विक स्तर पर कितनी है रैंकिंग?
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शिव नादर 46वें स्थान पर थे, हालांकि बेटी रोशनी नादर को हिस्सेदारी ट्रांसफर करने के बाद अब वो इस पायदान पर काबिज हैं, जबकि 74 वर्षीय सावित्री जिंदल ग्लोबल स्तर पर 61वें पायदान पर हैं.
कौन हैं रोशनी नादर मल्होत्रा?
रोशनी नादर मल्होत्रा 2020 से HCL टेक की चेयरपर्सन हैं. उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस में बैचलर डिग्री और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA हासिल किया है. उनकी नेतृत्व क्षमता और शिक्षा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है. पिता से मिली इस जिम्मेदारी को निभाने की रोशनी बखूबी कोशिश कर रही हैं. हाल ही में उनके पिता शिव नादर ने अपनी 47% हिस्सेदारी सौंपकर उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक बना दिया है. उन्होंने सक्सेशन प्लानिंग के जरिए ऐसा किया है. शिव नादर ने अपनी बेटी को HCL कॉर्पोरेशन और वामा दिल्ली जैसी प्रमोटर कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी गिफ्ट डीड के जरिए ट्रांसफर की है.
रोशनी को मिलेगा फुल कंट्रोल
ट्रांसफर पूरा होने के बाद रोशनी के पास HCL कॉर्प और वामा दिल्ली पर फुल कंट्रोल होगा. इससे वह HCL इन्फोसिस्टम्स और HCL टेक में सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएंगी. इसके अलावा, उन्हें वामा दिल्ली के 12.94% और HCL कॉर्प के HCL इन्फोसिस्टम्स में 49.94% हिस्सेदारी पर वोटिंग अधिकार भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: SBI के 14000, Axis के 5000 ATM खाली, जानें क्यों आउट ऑफ सर्विस हुए 38000 ATM!
देश के सबसे अमीर शख्सों में कहां हैं मुकेश अंबानी?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडिया लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी 88.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं, जबकि गौतम अदानी 68.9 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं. हिस्सेदारी ट्रांसफर से पहले शिव नादर 35.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब उनकी जगह रोशनी नादर ने ले ली है.
Latest Stories

फ्लाइट से घर जाने का मौका, Indigo लाई सेल; 1199 रुपये शुरुआती किराया

जीता भारत, कंगाल हुआ पाक; अब से 100 बार सोचेगा मेजबानी नहीं है बच्चों का खेल

कहां है वनुआतु, भारत से कितना लगता है किराया, जानें एक लाख रुपये की वहां कितनी वैल्यू
