डॉलर के मुकाबले रुपये ने फिर ठोकी ताल, तीन पैसे मजबूती के साथ 85.69 प्रति डॉलर पर बंद
भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत होकर 85.69 रुपये पर बंद हुआ. फॉरेन फंड्स का इनफ्लो बढ़ने से आई यह तेजी, शुरुआती कारोबार में आई कमजोरी के बाद आई. इससे पहले मंगलवार को रुपये 11 पैसे टूटकर बंद हुआ था.
भारतीय रुपया 7 फरवरी के ऑल टाइम निचले स्तर से लगातार सुधरते हुए इस साल के अब तक सबसे शीर्ष स्तर के आसपास बना हुआ है. बुधवार को भी फॉरेन फंड्स के भारत में इनफ्लो बढ़ने की वजह से इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये तीन पैसे की तेजी के साथ 85.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी करेंसी डीलरों का कहना है कि नकदी की कमी, जवाबी टैरिफ के कार्यान्वयन पर चिंता और आयातकों की ओर से महीने के आखिर में डॉलर मांग बढ़ने सेरुपये पर दबाव है.
कैसा रहा आज रुपये का कारोबार
बुधवार को सुबह रुपया दबाव में खुला. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये की ओपनिंग 85.71 पर हुई. इसके बाद 85.68 के इंट्रो डे हाई और 85.98 के इंट्रा डे लो लेवल को छूते हुए 85.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दिखाता है.
मंगलवार को थमी नौ दिन की तेजी
इससे पहले मंगलवार को रुपये में जारी नौ दिन की तेजी का रुख बंद हुआ और डॉलर के मुकाबले यह 11 पैसे की गिरावट के साथ 85.72 पर बंद हुआ था.
क्या कह रहे एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, मंगलवार को थोड़े समय के ठहराव के बाद बुधवार को रुपये में फिर मजबूती आई, जो फॉरेन फंड्स के इनफ्लो में फिर से उछाल के कारण हुआ. इसके अलावा, विदेशी बैंकों और निर्यातकों ने बाजार में डॉलर की आपूर्ति बढ़ाकर रुपये की मजबूती में अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ ही परमार ने कहा कि हालांकि, वित्त वर्ष के अंत से पहले होने वाले एडजस्टमेंट्स की वजह से सौदों का आकार कम रहा.
आ सकती है रुपये में कमजोरी
परमार का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी है. इससे ब्रेंट क्रूड की कीमतों में उछाल आया है. इसके अलावा छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स भी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.21 हो गया. इससे आने वाले दिनों में रुपये में कमजोरी आ सकती है.