डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, इस वजह से आई बड़ी गिरावट

शुक्रवार यानी आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.रुपया डॉलर के मुकाबले 83.9900 पर आ गया.

डॉलर के मुकाबले टूटा रुपया. Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

हाल ही में तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी और स्टॉक मार्केट से फॉरेन करेंसी की निकासी की चिंताओं का असर भारतीय रुपये पर पड़ा है. शुक्रवार यानी आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.रुपया डॉलर के मुकाबले 83.9900 पर आ गया. रुपया डॉलर के मुकाबले 83.9900 पर आ गया, जो पिछले सत्र में 83.9675 था. रुपया 12 सितंबर को 83.9850 के पिछले ऑलटाइम निचले स्तर को भी से भी नीचे चला गया.

मिडिल ईस्ट में संघर्ष की चिंताओं के बीच तेल की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं और अक्टूबर में अब तक 10 फीसदी से अधिक बढ़ गई हैं. ब्रेट क्रूड ऑयल की कीमतें गुरुवार को 3.5 फीसदी से अधिक बढ़ गईं.

तेल का आयात

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए काफी हद तक आयात पर निर्भर है और वित्त वर्ष 2023-24 में 139 बिलियन डॉलर मूल्य का कच्चा तेल आयात किया गया. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 27 सितंबर तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.9 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.