Trade War के बीच डॉलर के खिलाफ रुपये की बड़ी छलांग, 61 पैसे की मजबूती आई

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे की तेजी के साथ 86.07 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर में तेज गिरावट और घरेलू इक्विटी बाजारों में मजबूत सुधार के कारण यह तेजी देखी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से टैरिफ को 9 जुलाई तक रोकने के एक दिन बाद यह उछाल आया है.

डॉलर बनाम रुपया Image Credit: freepik

INR vs USD: रुपये में शुक्रवार 11 अप्रैल को डॉलर के खिलाफ 61 पैसे की मजबूती आई है. इससे पहले रुपये में लगातार तीन सत्र से गिरावट का दौर चल रहा था. शुक्रवार को रुपया 61 पैसे की तेजी के साथ 86.07 के स्तर पर बंद हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को जिस टैरिफ प्लान का ऐलान किया था, 9 अप्रैल को उस प्लान को 90 दिन पॉज करने का ऐलान किया. ट्रंप के इस ऐलान से 9 अप्रैल को अमेरिकी बाजार में ऐतिहासिक तेजी आई. उसके अलगे दिन दुनियाभर के बाजारों में तेजी का रुख रहा. हालांकि, 10 अप्रैल को भारतीय बाजार बंद रहा, लेकिन शुक्रवार को इस फैसले का असर भारतीय बाजार, रुपया और तमाम कमोडिटी पर देखने को मिला है.

क्यों आई तेजी?

अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को तीव्र गिरावट आई. वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के कारण शुक्रवार को रुपये में भारी उछाल आया है. डॉलर इंडेक्स में शुक्रवार को 1.52% की गिरावट आई, जिसकी वजह से रुपये को समर्थन मिला.

कैसा रहा रुपये का कारोबार?

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 46 पैसे बढ़कर 86.22 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 85.95 तक के इंट्रा डे हाई तक गया. दिन के आखिर में डॉलर के मुकाबले 61 पैसे मजबूती के साथ 86.07 के स्तर पर बंद हुआ.

क्या बोले एक्सपर्ट

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने बताया कि रुपया 86.22 पर खुला, लेकिन डॉलर इंडेक्स तीव्र गिरावट के चलते तीन साल में पहली बार 100 के स्तर से नीचे चला गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार को छुट्टी के बाद अगले सप्ताह मंगलवार को रुपया 85.75-86.25 के दायरे में रहने की उम्मीद है. इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है, 1.52 फीसदी गिरकर 99.335 पर आ गया. भंसाली ने बताया कि चीन की तरफ से अमेरिकी निर्यात पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने के साथ, व्यापार युद्ध जारी है, लेकिन डॉलर एशियाई और यूरोपीय मुद्राओं के मुकाबले गिर रहा है.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: ग्लोबल मार्केट की ‘Party’ में शामिल हुआ बाजार, Sensex 1310 और NIFTY 429 अंक चढ़कर बंद