जिस भारतीय कंपनी पर गिरी रूस की मिसाइल, 29 देशों में फैला है कारोबार- बनाती है ये खास दवाइयां
Ukrain में रूस के हमले में भारतीय दवा कंपनी Kusum Healthcare के गोदाम के नष्ट होने का दावा किया गया है. यह कंपनी 28 साल पुरानी है और इसका मुख्य ऑफिस दिल्ली में है.चलिए आपको बताते हैं ये कंपनी किस तरह की दवाइयों बनाती है और इसके फाइनेंशियल्स कैसे हैं.

Indian Pharma Hit Ukrain Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच शनिवार को यूक्रेन में एक भारतीय दवा कंपनी Kusum Healthcare के गोदाम पर रूसी मिसाइल गिरने का दावा किया गया है. भारत में यूक्रेन के दूतावास ने ये दावा किया है और कहा कि ये हमला जानबूझकर किया गया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि रूस एक तरफ भारत से खास दोस्ती की बात करता है और दूसरी तरफ भारतीय कंपनियों को निशाना बनाता है. इस हमले में उन दवाइयों को भी नष्ट कर दिया गया जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए थी. लेकिन ये कंपनी क्या-क्या काम करती है, कौन सी दवाइयां बनाती हैं और कैसा है कंपनी का परफॉर्मेंस.
हालांकि इस घटना पर भारत और रूस में से किसी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. यूके के यूक्रेन में राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी कहा कि रूस के हमले में कीव में एक बड़ी दवा कंपनी का गोदाम तबाह हो गया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह गोदाम Kusum Healthcare का ही था या किसी और कंपनी का, और उन्होंने कहा कि हमला ड्रोन से हुआ, मिसाइल से नहीं.
28 साल पुरानी है कुसुम हेल्थकेयर
Kusum Healthcare Pvt. Ltd. 11 मार्च 1997 को भारत में शुरू हुई थी. इसका मुख्य ऑफिस दिल्ली में है और यह एक फार्मास्युटिकल ग्रुप है जो दवाइयों का उत्पादन करती है. कंपनी के पास मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सुविधाएं हैं.
इसके कुल 4 दवा के प्लांट हैं. तीन भारत में ये भिवाड़ी और पिथमपुर SEZ और एक यूक्रेन के सुमी शहर में है. ये प्लांट्स दुनियाभर की बेहतरीन मशीनों से लैस हैं.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार Kusum Healthcare 29 देशों में काम करती है जिनमें यूक्रेन, मोल्दोवा, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, केन्या, आइवरी कोस्ट, बुरकीना फासो, नाइजर, कैमरून, माली और तंजानिया शामिल हैं. यह उन कई भारतीय दवा कंपनियों में से एक है जो यूक्रेन में सक्रिय हैं.
ये हैं कंपनी के डायरेक्टर बीपी गुप्ता और संजीव गुप्ता

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल्स
Tracxn की रिपोर्ट के अनुसार Kusum Healthcare Pvt. Ltd. ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में लगभग 488 करोड़ की कमाई की है.
रेवेन्यू
वित्तीय वर्ष (FY) | रेवेन्यू (INR करोड़) |
---|---|
FY19-20 | 320.7 |
FY20-21 | 380.2 |
FY21-22 | 383.4 |
FY22-23 | 471.3 |
FY23-24 | 487.8 |
5 साल में कुल वृद्धि- 167.1Cr (लगभग 52% की बढ़त)
नेट प्रॉफिट/लॉस
वित्तीय वर्ष (FY) | नेट प्रॉफिट/लॉस (INR करोड़) |
---|---|
FY19-20 | 52.3 |
FY20-21 | 78.3 |
FY21-22 | 53.2 |
FY22-23 | 80.4 |
FY23-24 | 81.1 |
किस तरह की दवा बनाती है कंपनी
दर्द और सूजन की दवाएं:
- Aclotol P/MR Tablet – जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम के लिए
- Nuroace-P Capsule – तेज सिरदर्द और माइग्रेन में राहत के लिए
- Dinamic Tablet/Suspension – बुखार और शरीर दर्द की दवा
स्किन ट्रिटमेंट
- Adaklin/Psorcal Ointment – खुजली, एक्जिमा और सोरायसिस के लिए क्रीम
- Baktocid Cream/Ointment – बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण का इलाज
- Lulikus 1% Cream – फंगल इंफेक्शन (दाद, खाज) के लिए
एंटीबायोटिक्स
- Kusacef CV/Itrol Capsule – बैक्टीरियल इंफेक्शन (निमोनिया, यूरिन इन्फेक्शन) की दवा
- Kusamox Tablet/Dry Syrup – बच्चों और बड़ों के बैक्टीरियल बुखार में
खांसी-जुकाम
- Kuffstar Syrup – सूखी खांसी की दवा
- Lizok Tablet/Syrup – कफ और गले की खराश में आराम
पेट और पाचन
- Lussi Effervescent – एसिडिटी और अपच में तुरंत राहत
- Ravsid Tablet/DSR – पेट के अल्सर और गैस की समस्या
हेयर केयर
- K Genie Shampoo – डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन के लिए शैम्पू
विटामिन्स
- Nutro Tablet/Primewell Capsule – हड्डियों और जोड़ों के लिए कैल्शियम+विटामिन सप्लीमेंट
Latest Stories

कौन है वह लड़की जिससे शुरू हुए मेहुल चौकसी के बुरे दिन, जानें हनीट्रैप का वो किस्सा

मेहुल चोकसी बेल्जियम में कर रहा था बड़ा खेल, अगर हिट हो जाता F+, भारत आने का बंद हो जाता रास्ता!

यूरोपीय यूनियन 14 जुलाई तक अमेरिका पर नहीं लगाएगा जवाबी टैरिफ, बातचीत के लिए उठाया ये कदम
