’90 घंटे काम’ की नसीहत देने वाले L&T के चेयरमैन की सैलरी 51 करोड़, कर्मचारियों से 534 गुना ज्यादा
इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन SN Subrahmanyam ने 90 घंटे काम करने को लेकर अपनी बात रखी थी जिसके बाद उनकी खूब ट्रोलिंग हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सैलरी कितनी है?
कहा जाता है कि दुनिया में सबसे आसान काम ज्ञान देने का होता है. खैर, इंजीनियरिंग सेक्टर की नामी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन SN Subrahmanyam ने कुछ दिन पहले 90 घंटे काम करने को लेकर अपनी बात रखी थी जिसके बाद उनका बयान इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ.
उन्होंने अपने बयान में कहा था कि लोगों को संडे को भी ऑफिस आना चाहिए. कोई घर में बैठकर अपनी पत्नी को कब तक निहार सकता है. इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सुब्रह्मण्यन की काफी आलोचना की. लेकिन क्या आपको पता है कि 90 घंटे काम करने की वकालत करने वाले L&T चेयरमैन की सैलरी आखिर कितनी है.
वित्त वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, L&T के चेयरमैन को कंपनी से काफी मोटा वेतन मिलता है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनका वेतन कुल 51.05 करोड़ रुपये था. बीते वर्ष उनके वेतन में तकरीबन 43.11 फीसदी की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रह्मण्यमन के वित्त वर्ष 2024 के पैकेज में 3.6 करोड़ रुपये का मूल वेतन और 35.28 करोड़ रुपये के कमीशन के अलावा दूसरे भत्ते और राशि शामिल थे.
कर्मचारियों से 534 गुना ज्यादा पैकेज
L&T चेयरमैन की सैलरी के आंकड़ा के साथ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के पैकेज के बीच काफी अंतर है. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों को मिलने वाला औसत पैकेज वित्त वर्ष 2023-24 में 9.55 लाख रुपये था. इस हिसाब से कंपनी के चेयरमैन की सैलरी उनके कर्मचारियों से 534.57 गुना ज्यादा था.
क्या था बयान का पूरा मामला?
L&T के चेयरमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर काफी वायरल हुआ जिसमें वह अपने कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर रहे थे. वीडियो में सुब्रह्मण्यन 90 घंटे काम करने की वकालत करते हुए बोलते हैं कि मुझे इस बात का काफी अफसोस है कि मैं आप लोगों को रविवार को काम नहीं करवा पाता हूं.
अगर मैं ऐसा करवा पाता तो मुझे काफी खुशी होती क्योंकि मैं खुद संडे को काम करता हूं. इसके बाद उन्होंने अपने कर्मचारियों से ये भी कह दिया कि आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं. चेयरमैन के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया.