एलन मस्क से 4 गुना अमीर है ये परिवार, जानें कहां से आई इतनी अकूत दौलत

इस दुनिया में एलन मस्क से भी एक अधिक रईस शख्स मौजूद है. बिजनेस टाइकून एलन मस्क की संपत्ति सऊदी हाउस की तुलना में बहुत कम है. इस परिवार के सामने ब्रिटिश सम्राट की संपत्ति भी कम पड़ जाती है.

सऊदी अरब के शाही परिवार के पास अकूत दौलत. Image Credit: Getty image

इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हैं. मस्क के पास कई कारोबार हैं, जिससे वो कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 326 अरब डॉलर के आसपास है. लेकिन इस दुनिया में एलन मस्क से भी ज्यादा अमीर शख्स मौजूद है. बिजनेस टाइकून एलन मस्क की संपत्ति सऊदी हाउस की तुलना में बहुत कम है. ब्रिटेन के अखबार एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी शाही परिवार की कुल संपत्ति दुनिया के टॉप अरबपतियों की संयुक्त संपत्ति से कम से कम चार गुना अधिक है.

कितनी है कुल संपत्ति

मिडिल ईस्ट के देश सऊदी अरब के शासक शाही परिवार की कुल संपत्ति 1.4 ट्रिलियन डॉलर है. यह ब्रिटेन के राजा चार्ल्स और उनके परिवार की कुल संपत्ति से 16 गुना अधिर है. फोर्ब्स के अनुसार, ब्रिटिश शाही परिवार की कुल संपत्ति 88 अरब डॉलर होने का अनुमान है. उनकी संपत्तियों – डचिस ऑफ कॉर्नवाल और लैंकेस्टर, सेवॉय होटल, समरसेट हाउस और किंग चार्ल्स की निजी संपत्ति आती है. रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश सम्राट की संपत्ति अकेले 772 मिलियन डॉलर है और वह ब्रिटेन के 258वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

भव्य महल से लेकर प्राइवेट जेट तक

सऊदी अरब का विशाल तेल भंडार शाही परिवार की अकूत दौलत की बड़ी वजह है. उनकी संपत्तियों में कई भव्य महल, प्राइवेट यॉट, प्राइवेट जेट और शानदार आर्ट कलेक्शन शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, प्रथम विश्व युद्ध के बाद ओटोमन साम्राज्य का पतन हुआ.

इसके बाद से कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत और बहरीन सहित मिडिल ईस्ट के शाही परिवारों ने जमकर संपत्ति हासिल की. सऊदी राजघरानों के स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी में फ्रांस का शैटॉ लुई XIV (300 मिलियन डॉलर), लियोनार्डो दा विंची की साल्वेटर मुंडी पेंटिंग (450 मिलियन डॉलर) और 500 मिलियन डॉलर की कीमत की यॉट शामिल हैं.

परिवार में कितने सदस्य

सऊदी अरब के शाही परिवार में करीब 15,000 सदस्य हैं. इनमें से ज्यादातर संपत्ति करीब 2,000 रिश्तेदारों के पास है. परिवार के मौजूदा मुखिया और सत्तारूढ़ सम्राट किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद साल 2015 की शुरुआत से ही इस पद पर काबिज हैं.

किंग सलमान ने अपने बेटे और मौजूदा प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (उर्फ एमबीएस) को क्राउन प्रिंस घोषित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंहासन के उत्तराधिकारी के तौर पर क्राउन प्रिंस को सऊदी अरब का ‘वास्तविक शासक’ माना जाता है.