गर्मी में करिए आइसक्रीम का बिजनेस, 50 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन; लाखों की मंथली सेल- जानें सब कुछ
Scuzo Ice 'O' Magic फ्रेंचाइजी आइसक्रीम के बिजनेस में एक अच्छा अवसर दे सकती है. इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 15 लाख रुपये की जरूरत होती है, जिसमें सेटअप, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल खर्च शामिल हैं. फ्रेंचाइजी से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां जानें...

आइसक्रीम बिजनेस फ्रेंचाइजी
Image Credit: Scuzo ice o magic
Scuzo Ice ‘O’ Magic Franchise: गर्मी का मौसम आ ही गया, यानी आइसक्रीम और बाकी ठंडी चीजों का मजा लेने लोग बाहर निकलेंगे. इसमें किसी निवेशक या बिजनेस आइडिया तलाशने वाले को अवसर दिख रहा हो तो फ्रेंचाइजी बिजनेस अच्छा और सेफ ऑप्शन हो सकता है. यहां हम जिस फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे वो आइसक्रीम के बिजनेस में ही है. नाम है स्कुजो आईस ‘ओ’ मेजिक. इसकी फ्रेंचाइजी में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसमें कितना खर्च आएगा, क्या फायदे हैं, और किस तरह का सपोर्ट मिलेगा और गर्मी खत्म होने के बाद क्या कर सकेंगे? कंपनी के फाउंडर गगन आनंद ने Money9live से बातचीत में हर सवाल का जवाब दिया.
कितना शुरुआती निवेश लगेगा?
- मिनिमम 15 लाख रुपये का निवेश जरूरी है, जिसमें सेटअप, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल खर्च पहले ही शामिल हैं.
- यह उन नए लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.
कितनी है फ्रेंचाइजी फीस?
- 6 लाख रुपये की फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी.
- इसके बदले आपको ब्रांड का नाम, लोगो और मेन्यू इस्तेमाल करने के राइट्स मिलेंगे.
- इसके अलावा, बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए ट्रेनिंग और प्री-लॉन्च मार्केटिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा.
क्या कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगता है?
- हां, शुरुआत में ट्रेनिंग और पहले कुछ दिनों की मार्केटिंग के लिए चार्ज देना होगा.
- इसके अलावा, ब्रांड की ग्रोथ और कस्टमर इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए 2% मार्केटिंग कॉन्ट्रिब्यूशन रॉयल्टी भी देनी होगी.
फ्रेंचाइजी का बिजनेस मॉडल क्या है?
- यह रिटेल-ओरिएंटेड फ्रेंचाइजी है, जिसमें हाई-ट्रैफिक लोकेशंस को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की जाती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा जा सके.
फ्रेंचाइजी को क्या ट्रेनिंग और सपोर्ट मिलेगा?
- लोकेशन की पहचान, स्टोर लेआउट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मेंटेनेंस, विज्ञापन और ऑपरेशन ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे बिजनेस बिना किसी दिक्कत के चल सके.
फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए?
- कम से कम 100 वर्ग फुट यानी स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए.
औसत बिक्री और मुनाफा कितना होगा?
- मंथली सेल्स 5 से 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
- ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 68-70% के आसपास रहेगा.
- वास्तविक सेल्स का स्तर आउटलेट की लोकेशन पर निर्भर करेगा.
भविष्य में बिजनेस की ग्रोथ कैसी रहेगी?
- कंपनी का अनुमान है कि 31 मार्च 2025 तक 8 करोड़ का टॉप-लाइन रेवेन्यू हासिल किया जाएगा.
- यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 60% की वृद्धि होगी.
सर्दियों में बिजनेस कैसे मैनेज होगा?
- सर्दियों के दौरान, ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक खास मेन्यू पेश किया जाता है.
- इसमें वॉफल्स, संडे, हॉट चॉकलेट, स्नैक्स और कॉफी जैसे गर्म और बाकी वो ऑप्शन होते हैं जिसे ग्राहक पसंद करते हैं, ताकि सालभर बिक्री और ग्राहक जुड़ाव बना रहे.
Latest Stories

बिक गई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल, IIHL ने इतने हजार करोड़ रुपये में खरीदा

Gold Rate All Time High: 91,250 रुपये पहुंचा भाव, क्या इसी महीने पहुंच जाएगा 1 लाख के पार?

Amazon layoffs: 14,000 मैनेजर्स की जाएगी नौकरी, 31,000 करोड़ से ज्यादा की बचत का दावा
