गर्मी में करिए आइसक्रीम का बिजनेस, 50 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन; लाखों की मंथली सेल- जानें सब कुछ

Scuzo Ice 'O' Magic फ्रेंचाइजी आइसक्रीम के बिजनेस में एक अच्छा अवसर दे सकती है. इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 15 लाख रुपये की जरूरत होती है, जिसमें सेटअप, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल खर्च शामिल हैं. फ्रेंचाइजी से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां जानें...

आइसक्रीम बिजनेस फ्रेंचाइजी Image Credit: Scuzo ice o magic

Scuzo Ice ‘O’ Magic Franchise: गर्मी का मौसम आ ही गया, यानी आइसक्रीम और बाकी ठंडी चीजों का मजा लेने लोग बाहर निकलेंगे. इसमें किसी निवेशक या बिजनेस आइडिया तलाशने वाले को अवसर दिख रहा हो तो फ्रेंचाइजी बिजनेस अच्छा और सेफ ऑप्शन हो सकता है. यहां हम जिस फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में आपको बताएंगे वो आइसक्रीम के बिजनेस में ही है. नाम है स्कुजो आईस ‘ओ’ मेजिक. इसकी फ्रेंचाइजी में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसमें कितना खर्च आएगा, क्या फायदे हैं, और किस तरह का सपोर्ट मिलेगा और गर्मी खत्म होने के बाद क्या कर सकेंगे? कंपनी के फाउंडर गगन आनंद ने Money9live से बातचीत में हर सवाल का जवाब दिया.

कितना शुरुआती निवेश लगेगा?

कितनी है फ्रेंचाइजी फीस?

क्या कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगता है?

फ्रेंचाइजी का बिजनेस मॉडल क्या है?

फ्रेंचाइजी को क्या ट्रेनिंग और सपोर्ट मिलेगा?

फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए?

औसत बिक्री और मुनाफा कितना होगा?

भविष्य में बिजनेस की ग्रोथ कैसी रहेगी?

सर्दियों में बिजनेस कैसे मैनेज होगा?