SGB होल्डर्स के लिए अलर्ट! RBI ने जारी की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन डेट्स, जानें पूरी डिटेल्स
अगर आपने Sovereign Gold Bond (SGB) में निवेश किया है, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. RBI ने अप्रैल 2025 में तीन SGB सीरीज की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन तारीखें जारी की हैं. क्या आपको अब सोना बेचना चाहिए? जानिए पूरी जानकारी.
अगर आपने सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश किया है और इसे प्रीमैच्योर तरीके से रिडीम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2025 के लिए SGB की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके तहत तीन SGB सीरीज की मैच्योरिटी से पहले निकासी की जा सकती है.
किन SGB बॉन्ड्स की होगी प्रीमैच्योर रिडेम्पशन?
RBI के मुताबिक, अप्रैल 2025 में निम्नलिखित SGB सीरीज को समय से पहले भुनाया जा सकता है:
- SGB 2017-18 सीरीज III: इसे 16 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था और 16 अप्रैल 2025 को प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए उपलब्ध होगा.
- SGB 2017-18 सीरीज IV: इसे 23 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था और 23 अप्रैल 2025 को प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन होगा.
- SGB 2017-18 सीरीज V: इसे 30 अक्टूबर 2017 को जारी किया गया था और 30 अप्रैल 2025 को निकासी के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे तय होगी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन कीमत?
SGB योजना के तहत, गोल्ड बॉन्ड की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के पिछले तीन कारोबारी दिनों की औसत कीमत के आधार पर तय की जाती है. उदाहरण के लिए:
- 21 मार्च को सोने की कीमत 88,169 रुपये थी.
- 20 मार्च को 88,506 रुपये और 19 मार्च को 88,649 रुपये थी.
- इन तीन दिनों की औसत कीमत 88,441 रुपये बनती है.
- अगर अप्रैल 16 को सोने की कीमत 90000, 90670 और 91700 रुपये मानी जाए, तो औसत रिडेम्प्शन मूल्य 90,790 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें: फेड रेट कट और युद्ध की आंच से चमका सोना, लेकिन क्या अब आएगी बड़ी गिरावट?
SGB योजना 2015-16 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी और इसके तहत आखिरी बार फरवरी 2024 में SGB जारी किया गया था. इस योजना के तहत निवेशकों को सोने की बढ़ती कीमतों का लाभ मिलता है, साथ ही सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है.