7300 करोड़ के मालिक हैं शाहरुख खान, फिल्म के अलावा जानें कहां-कहां से कमाते हैं पैसा

शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. हाल ही में आई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट की सिल्वर स्क्रीन टाइटन्स श्रेणी में शाहरुख को देश का सबसे अमीर सेलिब्रिटी बताया गया है. आइए जानते हैं क्या है. शाहरुख की इनकम का सोर्स.

शाहरुख खान Image Credit: GettyImages

शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वे फिल्में तो करते ही हैं. इसके अलावा भी कई तरीकों से पैसे कमाते हैं. उन्हें अभी हाल में आई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहला स्थान दिया गया है. सिल्वर स्क्रीन टाइटन्स श्रेणी में शाहरुख को देश का सबसे अमीर सेलिब्रिटी बताया गया है. लिस्ट के अनुसार शाहरुख की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है. शाहरुख एक्टिंग के अलावा भी पैसे कमाते हैं. आइए जानते हैं क्या है. शाहरुख की इनकम का सोर्स.

एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन

शाहरुख खान की दुनिया भर में जो ख्याति है. वह उनकी एक्टिंग की वजह से ही है. वह एक फिल्म अभिनेता पहले हैं. उनकी कमाई में उनकी फिल्मों का अहम रोल है. फोब्स की हाई पेड एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम आया था. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख अपनी एक फिल्म से करीब 150 से 200 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसकी अलावा वह फिल्म प्रोडक्शन चलाते हैं. फिल्मों को बनाने में पैसा लगाते हैं. फिल्म प्रोडक्शन से भी शाहरुख की अच्छी कमाई होती है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

 शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के फाउंडर हैं. यह एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है. शाहरुख की कमाई में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की खास भूमिका है. इस प्रोडक्शन ने शाहरुख को बहुत ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

IPL से कमाई

शाहरुख खान की खेलों में भी भागीदारी है. वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के को ओनर हैं. जूही चावला के साथ वे केकेआर टीम को खरीदते हैं, जिसकी वैल्युएशन 659 करोड़ रुपये है. केकेआर भी शाहरुख की कमाई का एक जरिया है.

सोशल मीडिया

शाहरुख खान सोशल मीडिया से भी पैसा कमाते हैं. सोशल मीडिया पर 47 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख किसी भी ब्रांड का सोशल मीडिया के जरिए प्रमोशन करने के लिए 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा शाहरुख खान रियल एस्टेट से भी पैसा कमाते हैं. उनका होटल का भी बिजनेस है.