शाहरुख नहीं ये शख्स था ‘मन्नत’ का पहला मालिक, बंगले से जुड़ी है ये दिलचस्प कहानी
मुंबई के बैंडस्टैंड पर समंदर किनारे स्थित सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत को देखने के लिए दुनियाभर से फैंस आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है किंग खान के बंग्ले का पहला मालिक कोई और था.
मुंबई के बैंडस्टैंड पर समंदर किनारे स्थित सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत को भला कौन नहीं जानता होगा. बिल्डिंग के टैरेस पर खड़े होकर जब किंग खान अपने फैंस से रूबरू होने आते हैं तो उनकी एक झलक देख लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. 27000 वर्ग फुट में फैले इस बिल्डिंग को किंग खान की पत्नी गौरी खान ने काफी भव्य तरीके से सजाया है, लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड के बादशाह का ये घर पहले किसी और का था. तो कौन है मन्नत का पहला मालिक और क्या है इससे जुड़ी और दिलचस्प बातें आइए जानते हैं.
राजा ने पत्नी के लिए बनवाया था घर
शाहरुख खान का मन्नत छह मंजिले का है. इसमें ऐश-ओ-आराम की तमाम लग्जरी चीजें मौजूद हैं, लेकिन ये घर पहले एक राजा का हुआ करता था. जिनका नाम विजय सेन था. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए यह आलीशना बंग्ला बनवाया था. उस वक्त उन्होंने इस घर का नाम विला विएना रखा था. यह उस दौर में मुंबई के सबसे खूबसूरत बंग्लों में से एक था.
कई बार बिका मन्नत
राजा विजय सेन के दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनका ये खूबसूरत बंगला मुंबई के एक अमीर पारसी बिजनेसमैन ने खरीदा, जिनका नाम मानेकजी बाटलीवाला था. कुछ साल बाद मानेकजी बाटलीवाला के परिवार ने विला विएना के बगल में ख़ाली पड़ी ज़मीन खरीदी और उसपर एक और बंगला बनवाया. इस नए बंगले का नाम रखा गया कीकी मंज़िल, जो उनके नवासे कीकू गांधी के नाम पर था. कीकू गांधी बॉम्बे के कला जगत या आर्ट कल्चर का जाना माना नाम हैं. कुछ कारणवश विला विएना का मालिकाना हक एक ट्रस्ट के पास चला गया था. जिसे लंबे इंतजार के बाद 2001 में भाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट के ट्रस्टी नरीमन दुबाश से बंगला खरीदा गया. इसके बाद आखिर में यह बंग्ला बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के हाथ आया.
कई मूवीज की होती थी शूटिंग
शाहरुख़ का बंगला उनका आशियाना बनने से पहले शूटिंग के लिए इस्तेमाल होता था. इसे किराए पर दिया जाता था, जिसमें कई विज्ञापन, टीवी सीरियल और फिल्में शूट की गई हैं. फिल्म अनाड़ी (1959) में राज कपूर के गाने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ में दिखा बंगला शाहरुख का मन्नत ही थी. इसके अलावा फिल्म सफ़र में यही बंगला अभिनेता फिरोज़ ख़ान का घर दिखाया जाता है. इतना ही नहीं मूवी तेजाब में ये माधुरी दीक्षित के घर के तौर पर दिखाया गया है.
पहले मन्नत नहीं ये था नाम
1991 में मुंबई आए शाहरुख़ ख़ान के पास शुरुआती दिनों में खुद का घर नहीं था. वो कभी निर्माता विवेक वासवानी के घर रहते थे तो कभी निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा के घर. बाद में उन्हें कामयाबी मिली तो उन्होंने सबसे पहले कार्टर रोड पर अमृत अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट खरीदा. इसके बाद उन्होंने सी-फेसिंग विला विएना को खरीदा. इस घर का नाम शाहरुख़ ने पहले ‘जन्नत’ रखा था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘मन्नत’ कर दिया. शाहरुख़ खान ने अपनी पत्नी की किताब ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ के लॉन्च पर इस बात का खुलासा किया था.