शापूरजी पालोनजी ने किया बैलेंस शीट में बड़ा सुधार, दुनियाभर के निवेशक दिखा रहे गहरी रुचि
एसपी ग्रुप ने अपने बैलेंस शीट में सुधार किया है, जिसके चलते कई वैश्विक निवेशक नए निवेश करने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. साथ ही, मौजूदा निवेशकों ने भी अपने पैसे निवेशित रखने का भरोसा दिया है.
एसपी ग्रुप ने अपने बैलेंस शीट में सुधार किया है, जिसके चलते कई वैश्विक निवेशक नए निवेश करने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि शापूर मिस्त्री की कंपनी एसपी ग्रुप ने अपने एसेट मोनेटाइजेशन का फायदा अपने निवेशकों को देने के प्रयास किए हैं. इसलिए वैश्विक निवेशकों के एक समूह ने नए निवेश में रुचि दिखाई है. कुछ वैश्विक निवेशकों ने एसपी ग्रुप के गोस्वामी इंफ्राटेक में अपना निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है. साथ ही, मौजूदा निवेशकों ने भी अपने पैसे निवेशित रखने का भरोसा दिया है.
एसपी ग्रुप ने भविष्य में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का रिपेमेंट करने की तैयारी कर ली है. ओडिशा के गोपालपुर में अपने बंदरगाह कारोबार को बेचने के लिए अडानी पोर्ट्स के साथ इसका समझौता हाल ही में राज्य सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त कर चुका है. एसपी ग्रुप चुनिंदा एसेट के मोनेटाइजेशन को डीलीवरेजिंग की रणनीति पर काम कर रहा है. निजी बनती जा रही कंपनी ने अपने निवेशकों को अपनी कुछ प्रमुख कंपनियों को लिस्टिंग करके इसका लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. एसपी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी एफकॉन्स के अगले कुछ हफ्तों में लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
ग्रुप ने अगले दो वर्षों में अपने बड़े रियल एस्टेट कारोबार को भी सार्वजनिक करने की तैयारी की है. एसपी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, “हम अपनी कैपिटल टेबल में वैश्विक निवेशकों को शामिल करने के लिए उत्सुक हैं.”
शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) का आईपीओ जल्द ही बाजार में आने वाला है. शापूरजी पालोनजी समूह की इस कंपनी को आईपीओ के जरिए 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी भी मिल गई है. आईपीओ से मिले पैसे का बड़ा हिस्सा प्रमोटर्स की ग्रुप कंपनी को जाएगा. 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य वाले इस आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5,750 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश की जाएगी. गोस्वामी इंफ्राटेक, अरबपति शापूर मिस्त्री के अधीन शापूरजी पालोनजी समूह की एक निवेश कंपनी है, जो टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय साइरस मिस्त्री के भाई हैं.