अमीर बनने में लगेंगे 15 साल, जल्दी में हैं तो लग जाएंगे 30 साल- समझ लें गुरमीत चड्ढा के अनोखे निवेश मंत्र
रिटेल निवेशकों के लिए चेतावनी, एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रेडिंग धीरे-धीरे सट्टेबाजी जैसी बन रही है और रिटेल निवेशकों को तभी ट्रेडिंग करनी चाहिए जब उनके पास सही स्किल, रिस्क मैनेजमेंट की समझ और जरूरी टूल्स हों. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अमीर बनने के लिए तैयार रहें और जल्दी पैसा कमाने की उम्मीद न करें.
Investment Tips: रिटेल निवेशकों के लिए कई बार चेतावनी आती है लेकिन इसे निवेशक अनदेखा करते हैं. ट्रेडिंग में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है, और रिटेल निवेशकों को इसके बारे में जागरूक रहना चाहिए. कई लोग निवेश फुल-टाइम जॉब के साथ करते लेकिन असल में कमाई करने वालों की संख्या कितनी है? वो किन टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. निवेश से जुड़े रिस्क और सच्चाई पर हाल में Complete Circle Wealth के गुरमीत चड्ढा ने जोर दिया है.
‘केवल 1 फीसदी कर रहे कमाई’
Complete Circle Wealth के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने इक्विटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग करने वाले रिटेल निवेशकों के लिए गंभीर चेतावनी दी है, खासकर उनके लिए जो इसे अपने फुल-टाइम जॉब के साथ करते हैं. उन्होंने कहा, “सिर्फ 1% ट्रेडर्स ही असल में पैसे कमाते हैं. ये हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स होते हैं, जो AI, मशीन लर्निंग और एडवांस एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं.”
चड्ढा ने बढ़ते ट्रेडिंग के माहौल में रिटेल निवेशकों के सामने मौजूद कठिनाइयों पर जोर दिया. उन्होंने हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स और रिटेल निवेशकों के बीच बड़ा अंतर समझाया. उन्होंने कहा, “वे (हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स) रिस्क मैनेजर होते हैं, जबकि रिटेल निवेशक रिटर्न के पीछे भागते हैं. यह एक बहुत जटिल ट्रेडिंग प्रक्रिया है, जैसे कसीनो, जहां ‘हाउस’ हमेशा जीतता है.” इसका मतलब लोग कसीनो में पैसा बनाने के लिए जाते हैं लेकिन जीत हमेशा कसीनो के मालिक की होती है.
SEBI की रिपोर्ट से क्या पता चला?
गुरमीत चड्ढा ने जो बताया है वह SEBI की हालिया रिपोर्ट में भी सामने आया था. सितंबर 2024 में आई इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच एक करोड़ से अधिक ट्रेडर्स में से 93% को इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शन्स यानी F&O में भारी नुकसान हुआ था. इनका औसत नुकसान ₹2 लाख प्रति ट्रेडर है और कुल नुकसान ₹1.8 लाख करोड़ से ज्यादा.
F&O बाजार की असल तस्वीर
चड्ढा ने F&O बाजार को लेकर कहा कि भारत का F&O बाजार अमेरिका के मुकाबले 2.5 गुना बड़ा है, जहां ट्रेडिंग गतिविधि का 99% हिस्सा F&O से आता है. उन्होंने कहा “हर कोई जल्दी अमीर बनना चाहता है.”
सट्टा खेलने वाले ज्यादा
जब उनसे पूछा गया कि क्या ट्रेडिंग धीरे-धीरे सट्टेबाजी जैसी बन रही है, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल”, उन्होंने समाज में तेजी से रिजल्ट पाने की मानसिकता पर भी टिप्पणी की और कहा कि “हमारे देश में तीन करोड़ लोग SIP करते हैं, लेकिन 17 करोड़ लोग Dream11 पर हैं और 10 करोड़ लोग ऑनलाइन रम्मी और पोकर खेल रहे हैं. यह हमारी सोच को दर्शाता है.”
रिटेल निवेशकों के लिए सलाह
गुरमीत चड्ढा ने रिटेल निवेशकों को लेकर कहा कि वे तभी ट्रेडिंग करें जब उनके पास सही स्किल, रिस्क मैनेजमेंट की समझ और जरूरी टूल्स हों. वो कहते हैं कि, “अगर आप 9 से 5 की नौकरी कर रहे हैं और साथ में ट्रेडिंग भी, तो आप इन हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडर्स के लिए परफेक्ट शिकार हैं.”
चड्ढा ने कहा इस बात पर गौर करें कि, “अगर आप धीरे-धीरे अमीर बनना चाहते हैं, तो इसमें 15 साल लगेंगे. अगर आप जल्दी में हैं, तो इसमें 30 साल लगेंगे.” उन्होंने कहा, “जितनी जल्दी आप समझ लेंगे कि पैसा धीरे-धीरे ही आता है, उतना ही बेहतर होगा.”