छोटी तालाब की मछली साबित हो रहे Shark Tank के शार्क्स, लाल निशान से भरा हुआ है रिपोर्ट कार्ड
Shark Tank India में निवेश की सलाह देने वाले जज खुद आर्थिक संकट में हैं. जिन कंपनियों के मालिक इन्वेस्टमेंट के गुर सिखाते हैं, उनका खुद का बिजनेस करोड़ों में डूब रहा है.
Anupam Mittal vs Namita vs Peeyush Bansal: स्टार्टअप की दुनिया में निवेश के लिए मशहूर Shark Tank India के जज खुद ही आर्थिक मुश्किलों में फंसे नजर आ रहे हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर किया है. गोयनका के इस पोस्ट में यह साबित हो गया है कि जिन ‘शार्क्स’ को बिजनेस ग्रोथ और मुनाफे का मास्टरमाइंड माना जाता है, उनकी खुद की कंपनियां करोड़ों के घाटे में चल रही हैं.
इस रिपोर्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि जो लोग नए स्टार्ट-अप मालिकों को निवेश की सलाह देते हैं, वे खुद अपने बिजनेस को मुनाफे में क्यों नहीं ला पा रहे?
किन कंपनियों को हुआ घाटा?
हर्ष गोयनका द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, विनीता सिंह की Sugar Cosmetics को 68 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि अमन गुप्ता की boAt को 54 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. वहीं, अनुपम मित्तल की Shaadi.com को 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. पियूष बंसल की Lenskart को भी 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सबसे ज्यादा घाटे में कौन?
सबसे बड़े घाटे वाली कंपनियों की लिस्ट में वरुण दुआ की Acko General Insurance है. इस कंपनी को 456 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. इसके बाद अज़हर इकबाल की Inshorts ने 228 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. वहीं, Oyo Rooms जिसके मालिक रितेश अग्रवाल हैं, उसे भी 184 करोड़ रुपये (PBT before exceptional items) का नुकसान उठाना पड़ा.
हर्ष गोयनका ने क्या कहा?
इन आंकड़ों को साझा करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा, “मुझे अब भी #SharkTankIndia देखना पसंद है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि हमारे कुछ शार्क अभी भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लगता है कि टैंक में जितना सोचा था उससे ज्यादा ‘ब्लीडिंग’ हो रही है!”
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर शार्क टैंक इंडिया के जजों को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि व्यापार में घाटा आम बात है, जबकि कुछ का तर्क है कि जो खुद घाटे में हैं वे दूसरों को निवेश की सलाह कैसे दे सकते हैं?