Shark Tank कैडिंडेट का खुलासा, लाइसेंस के लिए मांगी 1 लाख घूस, पोस्ट वायरल
बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में नजर आए अमन राय फैक्ट्री लाइसेंस पानें में आई दिक्कतों को एक्स पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें फैक्ट्री के लाइसेंस के लिए 70 हजार से 1 लाख रुपये तक का घूस मांगी जा रही है.
‘Shark Tank India’ सीजन 4 में 1 करोड़ का सौदा करने वाले अमन राय और उनकी टीम इन दिनों फैक्ट्री लाइसेंस पाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इस बारे में अमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट, एक्स पर जानकारी दी. अमन, जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है उन्होंने बताया कि बिना रिश्वत दिए लाइसेंस पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. अमन और उनकी टीम ने पिछले साल अपने होम जिम स्टार्टअप एरोलीप के लिए ‘शार्क टैंक इंडिया’ पर 1 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया था.
सोशल मीडिया पर क्या कहा?
अमन राय ने अपनी पोस्ट में फैक्ट्री लाइसेंस की प्रक्रिया को लेकर निराशा जाहिर की. उन्होंने बताया कि एक विक्रेता ने उनसे लाइसेंस दिलाने के लिए 70,000 रुपये की मांग की, जो उनके आउट ऑफ पॉकेट है. इसके बाद उन्होंने खुद लाइसेंस के लिए आवेदन करने का फैसला किया. हालांकि, इसके लिए उन्हें करीब 1 लाख रुपये का खर्च बताया गया. अमन ने इस पूरी प्रक्रिया की आलोचना करते हुए पूछा कि इस तरह के माहौल में नए एंटरप्रेन्योर कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि कारोबार करना आसान होगा.
‘मेक इन इंडिया’ पर कसा तंज
अमन ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल पर भी सवाल उठाते हुए इसे “मेक इन इंडिया का डार्क साइड” कहा. उनकी पोस्ट वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी. कुछ लोगों ने सिस्टम की खामियों पर नाराजगी जताई, तो कुछ ने अपनी परेशानियां भी साझा कीं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो कुछ भी नहीं है. मैं रासायनिक API के लिए जीएमपी एफडीए मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस ले रहा हूं. जितनी रिश्वत और संपर्कों की जरूरत होती है, ऐसा लगता है जैसे मैं कुछ अवैध काम कर रहा हूं.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “ये सब नारे आम लोगों को खुश करने के लिए हैं. हकीकत में, सिस्टम में इतनी खामियां हैं कि रैंकिंग और वादों पर यकीन करना गलत है.”
सरकार ने दी प्रतिक्रिया
पोस्ट वायरल होने के बाद वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमन से संपर्क किया और समस्या को हल करने का आश्वासन दिया. अमन ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “एक्स पर कहा कि यह वाकई ताकतवर है. इस मुद्दे पर ध्यान दिया गया और संभवतः इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.