Shark Tank India Season 4: अमन, नमिता, पीयूष से भी ज्यादा अमीर है ये जज, 16000 करोड़ की है संपत्ति
कटक में एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में जन्मे रितेश अग्रवाल ने रायगडा में सेक्रेड हार्ट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. साल 2011 में उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रूख किया, लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. उनकी यात्रा 2011 में शुरू हुई, जब उन्होंने एयरबीएनबी के समान एक प्लेटफ़ॉर्म ओरावेल स्टेज़ लॉन्च किया.
Shark Tank India Season 4: शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन 6 जनवरी से शुरू हो चुका है. Sony Liv चैनल पर इसका प्रसारण किया जा रहा है. पिछले तीन सालों में इस बिजनेस रियलिटी शो ने देश में काफी लोकप्रियता हासिल की. सीजन 4 में अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम), अमन गुप्ता (बोट), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), रितेश अग्रवाल (ओयो), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट) और विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स) की वापसी हुई है.
उनके साथ दो नए जज भी शामिल हुए हैं, जिनके नाम स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल और वीबा के संस्थापक विराज बहल है. ये दोनों ही अनुभवी उद्यमी हैं, जो करोड़ों की कंपनियां चलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में सबसे अमीर जज कौन है?
रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के जजों में ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल सबसे अमीर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 16,000 करोड़ रुपये है. मात्र 30 वर्ष की आयु में अग्रवाल ने एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में अपना नाम बना लिया है. उनकी प्रभावशाली नेटवर्थ ने उन्हें एशिया के लिए फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी स्थान दिलाया है. नवंबर 1993 में जन्मे अग्रवाल हुरुन रिच लिस्ट ऑफ इंडिया 2024 में शीर्ष 10 सबसे युवा भारतीय अरबपतियों में भी शामिल थे.
कहां से की पढ़ाई
कटक में एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में जन्मे रितेश अग्रवाल ने रायगडा में सेक्रेड हार्ट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. साल 2011 में उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रूख किया, लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया. उनकी यात्रा 2011 में शुरू हुई, जब उन्होंने एयरबीएनबी के समान एक प्लेटफ़ॉर्म ओरावेल स्टेज़ लॉन्च किया. 2012 में वेंचर नर्सरी कार्यक्रम के माध्यम से व्यवसाय ने गति पकड़ी और बाद में 2013 थिएल फ़ेलोशिप के हिस्से के रूप में $100,000 का अनुदान जीता.
ये भी पढ़ें- दिसंबर में बढ़ी थोक महंगाई, प्याज, आलू से लेकर फलों तक की कीमतों में इजाफा
2 बिलियन डॉलर का निवेश
मई 2013 में, कंपनी को OYO रूम्स के रूप में पुनः ब्रांडेड किया गया. सितंबर 2018 तक, OYO को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,660 करोड़ रुपये) का बड़ा निवेश प्राप्त हो चुका था. जुलाई 2019 में, अग्रवाल ने कंपनी में अपनी स्वामित्व हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 2 बिलियन डॉलर (लगभग 17,334 करोड़ रुपये) का निवेश किया. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, OYO ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 229 करोड़ रुपये के कर के बाद अपने पहले मुनाफे की घोषणा की.
इन जजों की कुल संपत्ति
इस सीज़न के अन्य जज भी कमाई के मामले में पीछे नहीं हैं. अनुपम मित्तल 185 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं. जबकि, कुणाल बहल के पास 900 करोड़ रुपये, अमन गुप्ता के पास 720 करोड़ रुपये और नमिता थापर और पीयूष बंसल के पास 600-600 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- अडानी को नहीं रास आया फॉर्च्यून तेल, बेचकर निकले बाहर, जानें क्यों हुआ घाटा और निवेशकों का फ्यूच