बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े पर लगा करोड़ों रुपये गोलमाल करने का आरोप, दोगुना रिटर्न का देते थे लालच

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किए श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ दिनों से मुश्किल में हैं. उनके ऊपर फ्रॉड करने का आरोप लगा है. तलपड़े कथित तौर पर इस धोखाधड़ी के ब्रांड एंबेसडर थे जिन्होंने गांव के लोगों को पैसा निवेश करने के लिए तैयार कराया.

श्रेयस तलपड़े मुश्किल में Image Credit: @Tv9

Shreyas Talpade in Chit Fund Scam: हाल में आई फिल्म इमरजेंसी में नजर आए बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े फिलहाल कानूनी मुसीबत का सामना कर रहे हैं. दरअसल उनके और 14 अन्य लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में नया मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि श्रेयस करोड़ों रुपये के चिटफंड से जुड़े हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की एक कंपनी से जुड़े हुए थे. यह कंपनी कथित तौर पर ग्रामीणों को उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का वादा कर लुभाती थी.

दोगुना रिटर्न का लालच

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने गांव के लोगों से यह दावा किया कि बड़ी रकम में निवेश करने पर कुछ ही समय में दोगुना रिटर्न मिल जाएगा. लेकिन जब कानून की नजर इस फ्रॉड पर गई तब कंपनी के एजेंट ने सब कुछ बंद कर सारे पैसे लेकर गायब हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला महोबा जिले का है जहां यह पिछले एक दशक से चल रहा था.

शुरू हुई जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े कथित तौर पर इस योजना के ब्रांड एंबेसडर थे जिन्होंने गांव वालों को अपना पैसा निवेश करने के लिए तैयार करने में मदद की. वहीं सहकारी समिति पर आरोप है कि वह उत्तराखंड में 35 अनधिकृत शाखाएं चलाते हैं. वहां भी उन्होंने निवेशकों को धोखा दिया है. हालांकि इस मामले से जुड़े जांच शुरू कर दी गई है.

पहले भी लगे हैं ठगी के आरोप

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब श्रेयस तलपड़े पर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. इस साल की शुरुआत में भी लखनऊ में निवेशकों से 9 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में उनके और दूसरे एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी थी. यह शिकायत गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. इससे पहले दोनों एक्टर्स का नाम हरियाणा के सोनीपत में भी मल्टी लेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी मामले में आ चुका है. हालांकि श्रेयस की ओर से उनके ऊपर लगे तमाम आरोपों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है.